लोकगायक वीरेंद्र राजपूत दिल्ली में उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार सम्मानित।

0

बीते दिनों हमने आपको एक बड़ी खबर दी थी कि उत्तराखंड के लोकगायक वीरेंद्र राजपूत को संगीत नाटक अकादमी बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित करेगी,और बीते दिन लोकगायक राजपूत को दिल्ली स्थित मेघदूत ऑडोटोरियम में अमृत युवा कलोत्सव कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड लोकसंगीत के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान हेतु वर्ष 2019 का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया,संगीत जगत से जुड़े कलाकारों ने वीरेंद्र राजपूत को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी।

folk-singer-virendra-rajput-honored-with-ustad-bismillah-khan-yuva-puraskar-in-delhi

पढ़ें यह खबर: एक ही तो दिल है पांडवाज, कितनी बार जीतोगे,धुयाँल लग गई पूरे गढ़वाल में।

उत्तराखंड का लोकसंगीत देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है देशभर के कलाकारों में से उत्तराखंड के एक लोकगायक को ये सम्मान मिलना गर्व की बात है,गढ़गायक वीरेंद्र राजपूत ने सपरिवार इस समारोह में शिरकत की,जबसे ये खबर सोशल मीडिया या हिलीवुड न्यूज़ के माध्यम से उत्तराखंडी संगीत प्रेमियों को मिली तब से ही वीरेंद्र राजपूत को बधाइयों का ताँता लग गया।

पढ़ें यह खबर: पहाड़ का यह बेटा कमाल कर गया, बड़ी उपलब्धि हासिल कर प्रदेश का सीना चौड़ा कर दिया

गढ़गायक वीरेंद्र राजपूत पेशे से एक शिक्षक हैं और एक शिक्षक होने के साथ ही उन्होंने अपना समय उत्तराखंड संगीत जगत को दिया,सीडी,वीसीडी के ज़माने से वीरेंद्र राजपूत के गीत श्रोताओं के दिलों पर राज करते आए हैं,इनकी मखमली आवाज और लेखन इतना सुन्दर है कि गीत सुनते ही एक आम श्रोता उसे गुनगुनाने लग जाता है,इनके गीत कई गढ़वाली फिल्मों में भी सुनने को मिले।प्रेम हो विरह हो या करुणा,आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन इन्होने एक घिन्दुड़ी(गौरैया) के दर्द तक को गीत का रूप दिया उनकी संगीत साधना आज सफल हुई।

पढ़ें यह खबर: एमसी स्टैन ने जीता बिग बॉस 16 का खिताब, ठाकरे बनें फर्स्ट रनरअप

देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों के बीच हमारी नजर बस वीरेंद्र राजपूत पर टिकी थी और एक गढ़गायक ने दिल्ली में उत्तराखंड लोकसंगीत का बखूबी प्रतिनिधित्व किया,उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित कलाकार मेघदूत ऑडोटोरियम में संगीत की प्रस्तुति भी देंगे,कल यानि 17 फ़रवरी को वीरेंद्र राजपूत अपने गीतों से मेघदूत हॉल में उत्तराखंड की आवाज बनेंगे।

पढ़ें यह खबर: राजुला मालूशाही : उत्तराखंड की एक अमर प्रेम कथा

सभी संगीत प्रेमियों की तरफ से पुनः गढ़गायक उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र राजपूत को ढेर सारी बधाइयाँ आपने हमें गर्व का अहसास कराया आपके गीत हमें यूँही सुनने को मिलें ऐसी कामना सरस्वती माता से करते हैं। 

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version