यह भी पढे़ं: केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक की बेटी आरुषि निशंक जुबिन के म्यूजिक वीडियो में आएँगी नजर,पोस्टर रिलीज़।
उत्तराखंड के जाने-माने लोकगायक (Uttarakhandi Folk Singer) रजनीकांत सेमवाल (Rajanikant Semwal) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा की है. बता दें उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि दोस्तों में कोविड पॉजिटिव था. और मैं सेल्फ आइसोलेशन में था. लेकिन सुबह अचानक ऑक्सीजन की कमी होने के चलते मुझे मेरे परिजनों ने दून अस्पताल में भर्ती कराया. और अभी मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं.
यह भी पढे़ं: उत्तराखंड सिनेमा की सुपरहिट फिल्म सुबेरो घाम का बन रहा है दूसरा भाग।शूटिंग हुई पूरी
साथ ही उनके फैंस (शुभचिंतक) उन्हें फोन करके उनका हाल चाल पूछ रहे हैं. लेकिन वो फोन पिक करने में असमर्थ हैं. उन्होंने सभी शुभचिंतकों का दिल से धन्यवाद किया है. साथ ही सभी को अपना ध्यान ऱखने की बात कही. बता दें कि इससे पहले रजनीकांत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्होंने पोस्ट करके अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच कराने की सलाह दी, और एहतियात बरतने को कहा था. वहीं उनके फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं: लोकगायिका रेशमा शाह के रामा सेंराई गीत का सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया विमोचन।
https://www.facebook.com/RajanikantSemwalUttrakhandiFolkSinger/posts/3885174224899860
रजनीकांत उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने लोकगायकों में गिने जाते हैं. उन्होंने उत्तराखंडी दर्शकों को कई सुपरहिट गीत दिए हैं. जिनमें डांडु क्या फूल फुलला, तेरा ख्यालों मा जैसे कई गीत हैं. दर्शक उनके गीतों को खूब पंसद करते हैं. रजनीकांत के गीतों में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. बताते चलें कि इससे पहले उत्तराखंड के गायक साहब सिंह रमोला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.हांलाकि उन्होंने जल्द ही कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए थे.
यह भी पढे़ं: रिलीज़ हुआ केशर अनिशा का नया वीडियो गीत,अपनी संस्कृति से जुड़ने का दे रहे सन्देश।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।