इस साल विश्व धरोहर फूलों की घाटी में पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है! 14 हजार से अधिक पर्यटकों ने अभी तक घाटी का दौरा किया है, जिससे पार्क प्रशासन की आय में जबरदस्त इजाफा हुआ है और पर्यटकों के लिए नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं! यह संख्या पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ रही है और घाटी की सुंदरता का प्रमाण है!
एक जून से खुली फूलों की घाटी में पर्यटकों की आमद जारी है! बरसात में खिले फूलों के बीच, बार-बार बदरीनाथ हाईवे बंद होने के बावजूद, अभी तक 14010 पर्यटक पहुंच चुके हैं, जिनमें 205 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को 28 लाख से अधिक की आय हुई है! वहीं पिछले साल पूरे सीजन में यहां 13068 पर्यटक घाटी में पहुंचे थे। अभी घाटी को बंद करने में दो माह से अधिक का समय शेष है।ऐसे में पार्क प्रशासन को उम्मीद है कि इस साल यहां पर्यटकों का नया रिकाॅर्ड भी बन सकता है। घाटी में सबसे अधिक पर्यटक पहुंचने का रिकार्ड 2022 का है, जब 20 हजार 830 पर्यटक पहुंचे थे।
फूलों की घाटी रेंज की वनक्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि इस साल घाटी में पर्यटक पिछले साल की तुलना में अधिक आए हैं। इससे विभाग को अच्छी आय प्राप्त हुई है। अभी भी घाटी में पर्यटक पहुंच रहे हैं। बरसात कम होने पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।