बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिसके बाद से धाम में ठंड बढ़ गई है। मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद आज सुबह धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फ की मोटी चादर दिखाई दी। यह बर्फबारी धाम की सुंदरता में चार चांद लगा रही है और पर्यटकों को आकर्षित कर रही है।
उत्तराखंड में मानसून अपने अंतिम चरण में है, लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम अपना तेवर दिखाने के लिए तैयार है। बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों और माणा क्षेत्र में बर्फबारी हुई है, जबकि प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने तबाही मचाई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 से 14 सितंबर तक पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में दिन और रात में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।