Ekta Kapoor पर दर्ज हुई FIR समाज में अश्लीलता फैलाने का लगा आरोप

1
FIR Against Ekta Kapoor for triple x series
file photo

टेलीविजन इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर(Ekta Kapoor) समेत तीन लोगों पर अश्लीलता फैलाने और राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। एकता कपूर(Ekta Kapoor) पर यह एफआईआर ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर वेब सीरीज “ट्रिपल एक्स”(XXX Season-2) के प्रसारण को लेकर दर्ज की गई है।

File Photo

यह भी पढ़े: उमेश कुमार और सोनू सूद बने प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए देवदूत – सलाम है

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि यह एफआईआर दो स्थानीय निवासियों – वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर आईपीसी की धारा 294 (अश्लीलता) और धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत शुक्रवार रात दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े: निर्भगि कोरोना (Nirbhagi Corona) गाकर दीपक चमोली ने स्कूलों में रह रहे प्रवासियों को झुमा दिया .

प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने बताया एकता कपूर पर आरोप है कि एकता कपूर(Ekta Kapoor) ने ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज “ट्रिपल एक्स” सीजन-2 के जरिए समाज में अश्लीलता फैलाई है और लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है। थाना प्रभारी के मुताबिक शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया है कि एकता कपूर(Ekta Kapoor) की इस वेब सीरीज के एक दृश्य में भारतीय जवानों की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर दिखाते हुए राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का अपमान किया गया है। प्रभारी सतीश कुमार का कहना है मामले की विस्तृत जांच जारी है।

यह भी पढ़े: Akshay Kumar ने चेहरे पर मास्क लगाकर किया पूरा शूट – क्या है वजह

आपको बता दें, इससे पहले कनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी इसे लेकर राष्ट्रपति से शिकायत की थी। एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह का कहना था कि लाखों जवान इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना फिल्मांकन का विरोध करते हैं। यह भारतीय सीमाओं पर तैनात हमारी 24 लाख सेना एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों की वर्दी की गरिमा का सरासर अपमान है। आपको बता दें कि यह सब हिंदुस्तानी भाऊ द्वारा शुरू किया गया था, जिन्हें ‘बिग बॉस 13’ में देखा गया था. हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके वेब शो ‘XXX-2’ पर आपत्ति जताई थी और कानूनी नोटिस भेजा।

Exit mobile version