उत्तराखंड को कई सुपरहिट गीत दे चुके दीवान सिंह पंवार (deewan singh panwar) व मीना राणा (meena rana) का एक और नया गीत रिलीज हो चूका है इनके गीतों के इंतजार में उत्तराखंड का हर एक व्यक्ति बैठा रहता है l वही अपने दर्शकों के लिए यह संगीतकार नया डीजे गीत चेंका लाए है l
यह भी देखें खूबसूरत वादियों में हसीना की काली आखियों के टशन के दीवाने हुए अंकित
हाल ही में दीवान सिंह पंवार व मीना राणा का गिंजयांली फिल्म्स (ginjyali films) से नया गीत चेंका रिलीज हुआ है, इस डीजे गीत के रिलीजिंग के बाद से ही उनके इस गीत को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं, यह गीत डीजे पैटर्न में तैयार किया गया है, और अलग टेस्ट के साथ इस गीत में तड़क भड़क वाला संगीत भी दर्शकों को काफी पसंद गीत आ रहा है l
यह भी देखेंचैता की चैत्वाल के बाद अब अमित सागर लाएंगे धमाकेदार जागर ‘हे ला बाबा’
आपको बता दें कि गीत में लीड़ रोल की भूमिका में आपको आकश नेगी (aakash negi ) व रूचि रावत (ruchi rawat ) की जोड़ी देखने को मिली है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, वही इस बेहद खूबसूरत जोड़ी को पहले भी कई गानो में एक साथ पर्दे पर देखा गया है और हर बार कि तरह इस बार भी यह जोड़ी का दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रही है l
यह भी देखें नये गढ़वाली डीजे लोकगीत कुसुम्बा ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया तहलखा
वही गीत की बात करें तो इसमें संगीत Deewan Singh Panwar द्वारा ही दिया गया है, जबकि DIRECTOR Ankush Saklani व DOP, EDITOR Devendra Negi के द्वारा संभाला गया है और आखिर में गीत के PRODUCER Pappu Rawat & Vipin Panwar रहे हैl
यहां देखें पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें