नवजात बेटे के पिता की मौत, पटरी पर मिला शव

0
104

बृहस्पतिवार सुबह ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाही अरविंद तोमर जब प्लेटफार्म पर पहुंचें, तो वे साप्ताहिक हुबली-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गए थे। ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही, लेकिन जब यह ट्रेन रवाना हुई तो कुछ समय बाद रेल लाइन पर सिपाही अरविंद का शव मिला। यह जानकारी जीआरपी की जांच में सामने आई है।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड की आत्मा को जगाने वाली प्रदीप भंडारी की एक नई कहानी

सदमे में परिजन 

हादसे के समय प्लेटफार्म नंबर एक के अलावा, पास में दूसरे प्लेटफार्म पर भी एक ट्रेन खड़ी थी। इस कारण से दूसरे प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई। घटना के बाद, अरविंद के परिजन हरिद्वार पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मौत के कारणों की जांच के लिए विशेष टीमें काम कर रही हैं। – अरुणा भारती, एएसपी, जीआरपी हरिद्वार