Uttarakhand : साहब आकांक्षा रमोला का किसान विडियो गीत प्रवासियों को खूब भाया जानें क्यों ?

0
2145
Farmer video song of Sahab Akanksha Ramola, why should the migrants be well liked?

अंदाजा तो आपको लग ही गया होगा शीर्षक देखकर कि ऐसा क्या हुआ कि साहब सिंह रमोला और आकांक्षा रमोला का किसान विडियो रिलीज़ होते ही वायरल हो गया। और हो भी क्यों न अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो हम बताते हैं क्या है इसमें खास !

यह भी पढ़ें : आकांक्षा व साहब सिंह रमोला का हिंदी गीत ‘बेलेश्वर महादेव ‘हुआ रिलीज़, देखें वीडियो

इस कोरोना महामारी ने इंसानों को जीवन का महत्व तो बता ही दिया है,आपने भी पहले इतने भारी भरकम शब्द नहीं सुने होंगे जो आजकल सब की जुबां पर है जिसको देखो बोलता है. हम तो घर से दूर क्वारंटाइन हो रखें हैं..ऐसा ही एक किस्सा दर्शाया है साहब सिंह रमोला और आकांक्षा रमोला ने..

साहब आकांक्षा की खूबसूरत जोड़ी ने मेरी दगड़्या गीत में दी आवाज !साहब सिंह रमोला ने लिखे हैं गीत के बोल !

किसान देश का मान है और अन्न्द्ता है किसान हैं तभी आज हमारी थाली में अन्न है। ऐसे ही एक विडियो गीत साहब आकांक्षा प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से रिलीज़ हुआ है। वीडियो किसान नाम से ही रिलीज़ किया गया है। उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में असाढ़ (आश्विन)के महीने में धान की रोपाई होती है वैसे तो हर वर्ष इसका अलग ही माहौल होता है भले ही इसमें दुगुनी मेहनत लगती हो पर पहाड़ के किसान अपनी मेहनत से इसे भी आसान कर देते हैं हर वर्ष इस महीने अलग अनुभूति महसूस की जा सकती है। लेकिन इस बार सारे प्रवासी उत्तराखंडी गाँव लौट आए तो रोपाई की रौनक दुगुनी हो गई…

लाकडाउन के बाद अनलॉक १ में उत्तराखंडी विडियो की शूटिंग शुरू – देखें एक झलक

ऐसा ही कुछ दर्शाया गया है इस विडियो में जिसकी शूटिंग चमियाला के बेलेश्वर गाँव में हुई है,लाइव रोपाई का ऐसा नजारा आपने पहले कहीं नहीं देखा होगा,किसान गीत की रचना साहब सिंह रमोला ने ही की है और गायन में आकांक्षा रमोला का साथ भी मिला है,साहब सिंह रमोला ने गीत के बोल काफी बारीकी और रोपाई का पूरा चित्रांकन गीत के माध्यम से किया है,गीत के संगीतकार वी केस एवम् अनुज हैं तथा विडियो निर्देशन विजय भारती ने किया है,विडियो में आपको प्रवासी उत्तराखंडी की भूमिका में अर्जुन तन्वर और प्रेरणा नेगी दिखेंगे जोकि अमूमन घर में नहीं रहते हैं लेकिन लॉक डाउन के कारण इस बार रोपाई के समय घर पहुंचे हैं और जुट गए हैं रोपाई करने में

लीजिए आप भी देख लीजिए कैसे होती है रोपाई और देखिए अपने पसंदीदा कलाकारों को रोपाई करते हुए ..