मोमो पर राज सावन और सीमा की जबरदस्त जुगलबंदी देख फैंस को आया स्वाद

0

फास्ट फूड के इस दौर में आपको हर दूसरा इंसान मोमो लवर मिलेगा, लोगो के बीच मोमो के इसी क्रेज पर वैसे तो कई गीत अब तक आपने जरूर सुने होंगे लेकिन हाल ही में रिलीज हुए पहाड़ी गीत MOMO KI DUKAN में आपको वो पहाड़ी तड़का मिलेगा जो आपने शायद ही कभी देखा हो, चलिए गीत के बारे आगे विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: जीजा-साली की हंसी मजाक पर रिलीज हुआ सबसे मजेदार गीत, आप भी लें आनंद

Swar sangam studio से इस गीत को रिलीज किया गया है, जिसमें उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध गायिका सीमा पंगरियाल के साथ राज सावन की आवाज सुनने को मिलेगी, जिनकी आवाज का साथ सभी को बेहद पसंद आ रहा है, इस गीत को गाने के साथ लिखने, संगीत देने वा मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्यभार राज सावन ने ही संभाला है,  मोमो की दुकान नाम से यह गीत दर्शकों के बीच जारी हुआ है.

यह भी पढ़ें: अवीनाश राणा का एक और गीत वायरल, दर्शकों को पसंद आया पहाड़ के साथ वेस्टर्न फ्लेवर

देहरादून के Mount Stone Resort Saura Saroli में इस गीत को फिल्माया गया है, जिसके वीडियो में एक तरफ जहां दोनों गायक अपने गीत का आनंद लेते दिखे तो वहीं दूसरी तरफ Sweety Panwar, Deepak, Ankit मुख्य किरदार में नजर आए, गीत का फिल्माकंन हेमराज पंवार ने किया है, इसे के साथ निर्देशक से लेकर निर्माता वा संपादक की भूमिका में भी वही रहे हैं, गीत को अब तक हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं जो सिलसिला लगातार बना हुआ है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version