ओम तरोनी के इस डीजे सॉन्ग के दीवाने हुए दर्शक

0
ओम तरोनी के इस डीजे सॉन्ग के दीवाने हुए दर्शक

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, और यह जगजाहिर है, उन्हीं में एक हैं ओम तरोनी(Om Taroni) जिन्होंने उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत होने के बाद भी अपने एक्टिंग के जुनून से मुंह नहीं फेरा, देश की रक्षा के साथ उन्होंने अपने सपने को पीछे नहीं छोड़ा, जिसकी बदौलत आज वो उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना- माना चेहरा बन चुके हैं l 

यह भी देखें रणवीर सिंह ने पहनी रंगली घगरी, फैंस दिखा रहे है जबरदस्त कलाकारी

उत्तराखंड के दबंग अभिनेता ओम तरोनी (om taroni )लगातार उत्तराखंड के संगीत जगत में धमाल मचा रहे हैं,’काली टिक्की’ गीत से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले ओम अब तक कई सुपरहिट गीतों में नजर आ चुके हैं।अभिनय के साथ ही ओम सिंघम वाले लुक से भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। और अब आज ओम का नया गीत गीत मैं लगादो ठुमका रिलीज हुआ है l

यह भी देखें इस गाने की हुड़की ने लुभाया दर्शकों का दिल, यहां देखें पूरा…….

रौतेला प्रोडक्शन (rautela producation ) के बैनर तले ओम तरोनी  (OM TARONI ) &  दीपिका गुसाई रौतेला  ( DEEPIKA GOSAI RAUTELA ) की आवाज में रिकॉर्ड गीत ‘मैं लगादो ठुमका’ प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ हुआ है। रिलीजिंग के बाद से यह गीत दर्शको की जुबां पर शुमार हो चूका है और गीत को सुनने के बाद से दर्शकों  के थिरकते हुए पैर रुकने का नाम नहीं ले रहे है l

यह भी देखें इस ब्योली ने रंगीली पिछोड़ी के बिना शादी करने से किया इंकार

आपको बता दें की इस डीजे सांग में दोनों संगीतकार अपनी धुन में रगमत दिख रहे है वही इस गीत को दीवान सिंह पंवार द्वारा संगीत दिया गया है जबकि मातबर सिंह चौहान द्वारा इसके लिरिक्स लिखे गए है, और अब ओम तरोनी के इस गीत को भी दर्शकों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है l

यहां सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version