भावना की बनारसी साड़ी पर लट्टू हुए फैंस, इंटरनेट पर रंग जमा रहा वीडियो

0

वीडियो गीत Banarasi saadi में भावना कांडपाल और संतोष बिष्ट को एक बार फिर साथ देखा गया, आज ही रिलीज हुए इस गीत में इस जोड़ी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को फिर इन पर बेशुमार प्यार लूटाने का मौका दे दिया है, जो सिलसिला लगातार बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: सातों मंगल गीत को खचाखच देख रहे लोग, व्यूज में तगड़ा उछाल

युवा गायक नीरज चुफाल ने जहां काफी कम समय में उत्तराखण्ड संगीत जगत में अपनी पहचान बनाई है वहीं युवा अदाकारा भावना कांडपाल ने भी अपने अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है, गीतों की इसी कड़ी में अब  नीरज के न‌ए गीत में भावना कांडपाल का शानदार अभिनय देखने को मिला है, जी हां यहां बात हो रही है, हार्दिक फिल्म्स से आज ही रिलीज हुए उनके नए गीत Banarasi saadi की, जिसे देख हमेशा की तरह भावना को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं, वा नीरज की आवाज की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली फिल्म ‘पोथली’ को मिला दर्शकों का प्यार, पहला दिन ही रहा हाउसफुल

अल्मोड़ा अंग्रेज के बाद से ही नीरज चुफाल की कुमाऊं संगीत जगत में इस तरह डिमांड हो चुकी है कि दर्शक बेसब्री से उनके गीतों का इंतजार करते हैं, ऐसे में नीरज भी एक से बढ़कर एक गीत उनको परोसते ही रहते हैं,  वहीं बता दें नीरज चुफाल के इस नए गीत Banarasi saadi (Johaar ki gori) को जहां Manish Kumain ने अपने शब्दों में लिपिबद्ध किया है वहीं गीत का सुमधुर संगीत Ranjeet Singh द्वारा दिया गया है, इस गीत के वीडियो की बात करें तो जहां इसे पहाड़ की सुंदर वादियों में फिल्माया गया है वहीं युवा अदाकारा भावना कांडपाल के साथ संतोष बिष्ट अभिनय करते हुए नजर आए हैं, दोनों के शानदार अभिनय ने वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं, गीत को दीपक पुल्स द्वारा निर्देशित किया गया है, जबकि कैमरामैन की भूमिका Gaurav Rana द्वारा निभाई गई है.

यह भी पढ़ें: ब्यो मा घपरोल गीत मचा रहा धमाल, चंद घंटों में देखने वालों की संख्या में तगड़ा उछाल

दर्शकों के बीच इस गीत को रिलीज हुए भले ही कुछ ही घंटे हुए हों लेकिन इतने कम समय में भी इस गीत ने दर्शकों पर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है, रील्स से लेकर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर कोई इस गीत पर झूमता दिखाए दे रहा है, इसी के साथ आपको बताते चलें की पंकज बोहरा की कोरियोग्राफी में इस गीत को खूबसूरत रंग रूप दिया गया है, सूरज पटवाल ने इस गीत का संपादन किया है वा जस पंवार इसके प्रोड्यूसर रहे हैं.

पूरे गीत का आनंद लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version