Maa Jwalpa Music यूट्यूब चैनल से हाल ही में जारी हुआ गीत रौंसल्या बौजी एक बार फिर सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रहा है, बौज और द्यूर के रिस्ते पर आधारित यह गीत लगातार दर्शकों की पसंद बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धमाल मचाए जा रहा ये गढ़वाली गीत, फैंस को भाई अजय-शिवानी की जोड़ी
अब तक आपने कई उत्तराखंडी गीतों में द्यूर(देवर) बौजी(भाभी) के प्यारे से रिस्ते को जरूर देखा होगा, क्योंकि ऐसे गीत उत्तराखंड में खूब पसंद किए जाते हैं, ऐसे मे इंडस्ट्री में आय दिन इस रिस्ते पर कई गीत रिलीज होते ही रहते हैं, जिन्हें लोग बहुद एंजॉय करते हैं, इन्हीं गीतों में से एक नाम अब रौंसल्या बौजी का भी दर्ज हो गया है, हाल ही में Maa Jwalpa Music यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गीत को अब दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है, जिसकी बदौलत इस गीत को अब तक 1 लाख बार देखा जा चुका है.
यह भी आज भी शादी पार्टियों की रौनक बना हुआ है यह गीत, जबरदस्त जुगलबंदी के दीवाने है दर्शक
प्रोडक्शन को लेकर यह बात गलत नहीं होगी कि अपने चहिते दर्शकों के लिए नई नई मजेदार रचनाओं का पिटारा लेकर आने वाला यह प्रोडक्शन हर बार अपने फैंस को खुश जरुर कर देता है, यही वजह है कि लोगों को उनके गीतों का भी बेसब्री से इंतजार रहता है, आप उनके इसी देख लीजिए जिसमें देवर और भाभी के बीच हो रही प्यारी और मजेदार कैमिस्ट्री को दिखाया गया है, देवर की भूमिका में Sandy Thapliyal वा भाभी के किरदार में Shivani Bhandari ने अपने अभिनय से इस गीत को इस कदर जबरदस्त बनाया की आज भी लोग इस गीत की पूछ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लगातार बढ़ रही ‘प्रीत कु रोग’ गीत की लोकप्रियता, 10 मिलियन बार देखा गया गीत
इस गीत में भले ही शिवानी और सैंडी ने अपने किरदार से सभी के दिलों को जीता था लेकिन गीत को अपने आवाज देने वाले Harish Ranakoti और गायिका अनिशा रांगड़ ने भी अपनी गायिकी से गीत में रास्याण लाई, इस गीत को अब तक यूट्यूब में 1 लाख व्यूज मिल चुके है, और लगातार यह गीत दर्शको की पसंद बना हुआ है.
यहा देखें पूरा गीत:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए