इंस्टाग्राम रील्स पर फेमस लोग हुए इस कदर वायरल, बन गया धमाकेदार गाना

0
259
इन दिनों इंस्टाग्राम के वीडियो मेकिंग फीचर रील्स का क्रेज युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है, ये किसी की कमाई का जरिया है तो कोई बस वीडियो बनाने का शौक़ीन है,यहाँ कब क्या वायरल हो जाए किसी को कोई अंदाजा नहीं है। कभी इंस्टा के यूजर्स कच्चा बादाम पर थिरकते हैं तो कभी पतली कमरिया वायरल हो जाता है। उत्तराखंड में भी इन दिनों रील्स को लेकर काफी दीवानगी देखने को मिल रही है,गढ़वाली,कुमाउनी,जौनसारी गीतों पर हजारों में रील्स बन रही हैं,यहाँ कभी भी कुछ ट्रेंड बन सकता है लेकिन इन गीतों को भी कुछ ट्रेंडी लोगों वायरल करते हैं, जो आय दिन इंस्टाग्राम में अपडेट हो। 

 

यह भी पढ़ें: केशर पंवार का ‘सेल्फी’ गीत रिलीज़ होते ही सुर्खियों में, वजह जानकर हो जाओगे हैरान

आज का जमान शार्ट कन्टेन्ड का है, जो किसी भी चीज को वायरल करने में अहम भूमिका रखते है। ऐसे में कन्टेन्ड को वायरल करने वाले शोशियल लोग जो सुबह शाम मधुमखी  की तरह सोशल मिडिया में बैठे रहते है अब उनके ऊपर उत्तराखड संगीत अपनी रचना न लाए ये कैसे हो सकता है, और देखिए उनके लिए भी खासी प्रस्तुति उत्तराखंड संगीत लेकर आ गया है। जिसे सुन कहीं लोग हंस पड़े है और कहीं लोग जमकर झूम रहें है।

 

यह भी पढ़ें: इस गीत ने मचाया धमाल, दर्शक बोले वाह-वाह

 

जी हां Maa Jwalpa Music के बैनर तले new song “Famous_Chan_Reels_Par”  उन लोगों के जारी हुआ है  जो रात दिन शोसल मिडिया में एक्टिव हैं, खासतौर पर इंस्टाग्राम रील्स पर। Sunil Thapliyal के रचे इस गीत को उन्हीं की आवाज में सुनना दर्शकों को गदगद कर गया और Virendra Pawar का झूमा देने वाला संगीत पुरे गीत में इकतरफा कहर बरपा रहा था।

यहां सुने =

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।