मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, यह रखा नाम

0
190
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने कुंभनगरी में संन्यास दीक्षा लेकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। अब उनका नाम श्रीयामाई ममतानंद गिरि हो गया है। संगम तट पर आयोजित एक भव्य समारोह में उनकी संन्यास दीक्षा हुई। इस अवसर पर किन्नर अखाड़ा आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उनका पट्टाभिषेक किया। समारोह में हर-हर महादेव के जयकारों के बीच अखाड़े में धर्मध्वजा के नीचे उनका पट्टाभिषेक सम्पन्न हुआ।

 

यह भी पढ़ें: Earthquke: उत्तरकाशी में आज फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

 

बता दें, बॉलीवुड में वह तिरंगा, वक्त हमारा है, आशिक आवारा, बेताज बादशाह, दिलबर, क्रांतिवीर, करण अर्जुन, आंदोलन, बाजी, पुलिसवाला गुंडा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, किस्मत, नसीब जैसी हिट फिल्में दे चुकी अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ नगरी में एक नया अध्याय शुरू किया है। वह बृहस्पतिवार को ही यहां पहुंच गई थीं और शुक्रवार सुबह किन्नर अखाड़ा शिविर में उनकी संन्यास दीक्षा की रस्में शुरू हुईं। आचार्य पुरोहित की मौजूदगी में लगभग दो घंटे तक चली इस दीक्षा में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर गर्गाचार्य मुचकुंद और पीठाधीश्वर स्वामी महेंद्रानंद गिरि समेत कई संत उपस्थित थे। इसके बाद, शाम को संगम तट पर पिंडदान किया गया ।

 

 

यह भी पढ़ें: सड़क पर खूनी खेल: स्कूटी सवार की मौत, कार का हाल बेहाल

 

पट्टाभिषेक में ममता कुलकर्णी को पूरे रीति रिवाज के साथ कर्मकाण्ड कराया गया फिर का उनका अभिषेक करके उन्हें महामंडलेश्वर घोषित किया गया। पट्टाभिषेक के दौरान ममता भावुक हो गई थीं। साध्वी बनने और महामंडलेश्वर का पद मिलने के बाद उन्होंने अपना अनुभव साझा किया, ममता कुलकर्णी ने बताया कि वो 23 साल से फिल्मी दुनिया से दूर रहकर धार्मिक यात्रा पर थी और एक दिन उन्हें अध्यात्म की शक्ति की अनुभूति महसूस हुई। उसके बाद उन्होंने सनातन धर्म के मार्ग पर चलने का मन बना लिया।

 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।