4 साल पहले उत्तराखंडी गायक रजनीकांत सेमवाल आप सभी के बीच एक गीत लेकर आए जिसका नाम था भग्यानी बौ, उस समय शायद रजनीकांत को भी अंदाजा ना था कि ये गीत उन्हें एक बड़ी पहचान दिलाने वाला है, जी हां भग्यानी बौ वही गीत है जिसने रजनीकांत को ना केवल पहचान बल्कि सभी के दिलों पे मानो उनके नाम की छाप छोड़ दी हो.
यह भी पढ़ें: अधूरी मोहब्बत का मुकम्मल एहसास कराता ये गीत दर्शकों को आ रहा खूब पसंद
रिलीज होने के लंबे समय बाद भी आज हर शादी पार्टी में रजनीकांत सेमवाल का भग्यानी बौ गीत की गूंज सुनाई पड़ती है, यह गीत लगातार दर्शकों का चहिता बना हुआ है, जिसकी बदौलत इस को यूट्यूब पर 11 मिलियन से अधिक व्यूज की प्राप्ति हुई है, इस गीत से जुड़े हर व्यक्ति ने इसमें अपना 100% दिया जो बखूबी दिखा जा सकता है किस तरह इस गीत को जबरदस्त शब्दों से लिखने के साथ इसका बेहतरीन वीडियो वा शानदार संगीत इस गीत के हिट होने की वजह बनी.
यह भी पढ़ें: पन्नू-पूजा की जोड़ी में आया नया गीत टम्परैलु ल्है जयां, रिलीज होने के कुछ ही घंटो में हुआ वायरल
गीत के वीडियो में शैलेन्द्र पटवाल और पूजा भंडारी की जोड़ी ने अपने अभिनय वा जबरदस्त डांस से सभी को वीडियो में बने रहने पर मजबूर किया, तो वहीं दिवंगत गुंजन डंगवाल के संगीत ने इस पूरे गीत का मानो रंग रूप बदल दिया हो, जिसकी बदौलत आज इस गीत की गिनती उत्तराखंड के हिट गीतों में होती है, जिस पर आज भी लोग झूमना पसंद करते हैं वहीं बता दें कि इस पूरे गीत को सोहन चौहान और सैंडी गुसांई की कोरियोग्राफी में तैयार किया गया है, जिसे Rajanikant Semwal के साथ Govind Negi ने डायरेक्ट किया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए