आज भी शादी पार्टियों की रौनक बना हुआ है यह गीत, जबरदस्त जुगलबंदी के दीवाने है दर्शक

0

उत्तराखंडी संगीत जगत में ऐसे कई गीत जारी हुए हैं, जिन्होंने शादी समारोह में धूम मचाई हैं l लेकिन एक वक्त के बाद उन गीतों की धाक  खत्म हो जाती है और कोई दूसरा गीत फिर उस जगह आ जाता है लेकिन समय के साथ जो टस से मस ना हो ऐसा ही गीत साल 2021 में हार्दिक फिल्म के बैनर तले जारी हुआ था जो आज भी पार्टिओं की रौनक की  पहली पसंद बना हुआ है l 

यह भी पढ़े : रुद्रप्रयाग की श्रेया ने ARS EXAM में पहला स्थान हासिल कर बढ़ाया पहाड़ का मान

जी हां आपको बता दें कि साल 2021 में  हार्दिक फिल्म्स (Hardik Films) से रिलीज हुआ गीत ब्यो बारात्यों का दिन (Byo baratyon ka din) आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है l जिसने दर्शकों को शादी-ब्याह के माहौल को अलग बनाकर दर्शकों को अपनी जबरदस्त धुन पर थिरकने पर मजबूर किया था  l बता दें ब्यों बारात्यों का दिन गीत को जस पंवार (Jas Panwar) एवं ममता पंवार (Mamta Panwar) ने स्वर दिए हैं l  इसे म्यूजिक शैलेंद्र शैलू ने दिया है l व भागचंद सावन ने इसके लिरिक्स लिखे हैं l जिसके वजह से यह गीत आज भी नम्बर वन पर बना हुआ है l

यह भी पढ़े : लगातार बढ़ रही ‘प्रीत कु रोग’ गीत की लोकप्रियता, 10 मिलियन बार देखा गया गीत

गीत की खास वजह बताते चले तो यह गीत जीजा स्याली के संवाद को दर्शाता है, जिसमें दोनों गायकों ने इस गीत से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था इसके रिलीज होने से लेकर अब तक इस गीत ने यूट्यूब पर 1 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं  l

यहां ले गीत का आंनद –

Garhwali Song | Byo Baratyon Ka Din | Jas panwar | Mamta panwar | Shailendra Shailu | Hardik Films

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ –

 

 

 

 

Exit mobile version