उत्तराखंड के लोकगायकसाहब सिंह रमोला और Akanksha Ramola की आवाज में रिकार्ड गढ़वाली सॉन्ग तेरु मेरु मिलानु आज भी दर्शकों के दिलों में राज करता है इस गीत ने यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है दोनों गायकों की गायिकी शानदार है l साहब सिंह कंठ के साथ-साथ लेखन के भी धनी हैं दर्शक इस जोड़ी के गीतों के दीवाने हैं l
यह भी पढ़े : संजय भंडारी और मीना राणा की जुगलबंदी में धमाका मचाए जा रहा है पुराना गीत Kali Koti
आपको बता दें कि पांच साल पहले इस गीत को ऑडियो वर्जन में दर्शकों के बीच जारी किया गया था जिसे सरगम म्यूजिक ऑफिसियल के बैनर तले जारी किया गया था जिसने रिकॉर्ड तोड़ व्यूज आकड़ा पार किया l उसके बाद इस गीत को साल 2020 में वीडियो वर्जन के साथ दर्शकों के सामने दुबारा से पेश किया जो की फिर दर्शकों के बीच अपनारंग ज़माने में कामयाब रहा l
यह भी पढ़े : एयरपोर्ट पर अपना चेहरा छुपाना शहनाज को पड़ा भारी, लोग कर रहे बेइज्जत
आपको बता दें कि इस गीत में लीड रोल की भूमिका में NIKITA BAHUGUNA और RANVEER CHAUHAN की जोड़ी को पर्दे पर उतारा गया था जिन्होंने गीत को बखूबी अपने अंदर उतारा और दर्शको के सामने पेश करा l गीत के बोल काफी सुन्दर लिखें गए थे जो एक प्रेमी युगल पर लिखें गए है l वही इस गीत में शानदार संगीत RANJEET SINGH के द्वारा दिया गया है जबकि वीडियो गीत का फिल्मांकन SONI KOTHIYAL के द्वारा किया था l
यह भी पढ़े : दीवान सिंह पंवार और मीना राणा की गायिकी ने किया कमाल, 8 लाख बार सुना गया गीत
साहब सिंह रमोला और Akanksha Ramola संगीत की शुरुआत भी लगभग एक साथ की थी. प्रेम रस के गीतों की बात की जाए तो इस जोड़ी ने तेरी तस्वीर ,झुरेन्दु पराण,जब से प्यारी तू ह्वे मेरी , मन बसिया, तेरी मेरी माया जैसे बेहद ही शानदार गीतों को अपनी आवाज दी है. जबकि इनका तेरु मेरु मिलणु गढ़वाली गीत सुपरहिट गीतों में से एक रहा है l जो कि आज भी प्रेमी युगल का नम्बर वन गीत बना हुआ है l
यहां सुने गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।