आज भी अलग ही रंग जमाता है गजरा गीत, एक क्लिप हुई थी हिट साबित

0

इन दिनों शादियों का शोर बड़े जोरों से सुनाई दे रहा है,इन सब के बीच डीजे पर बजते है पहाड़ी गीत l वही हर साल नए नए गीत भी रिलीज होते है जो दर्शकों को जमकर अपनी और खींचते है लेकिन सालों बाद भी जिस गीत की डिमांड खंत्म नहीं हो रही है वह है 2020 का हिट गीत गजरा 

यह भी पढ़े : नया गीत ‘त्यारा बगैर’ हुआ रिलीज, सुजीत और संजोली के प्यार के हुए चर्चे

आपको बता दें कि 2020 में हार्दिक फिल्म्स के बैनरतले रिलीज़ हुए गीत गजरा को संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ ने आवाज दी थी, जो यूट्यूब सहित शोसल मिडिया के सभी प्लेटफ्रॉमस पर खूब सुनाई दिया था लेकिन सालों बीत जाने के बाद आज भी इस गीत का क्रेज ख़त्म नहीं हो रहा है जब भी शादियों का सीजन शुरू होता है तो गीत की डिमांड भी बढ़ती जाती है l और यह सिलसिला लगातार जारी है l

यह भी पढ़े : मंजू नौटियाल ने अपने नए गीत के टाइटल में फिर घसीटा मामा को  

वही बात करें आज इस गीत की तो इस गीत को यूट्यूब पर 6 .6  मिलयन व्यूज का आकड़ा मिल चूका है l साथ ही गीत के हिट साबित होने की अगर बात करें तो वह थे गीत की एक क्लिप ‘पैजी बजी चूड़ी बजी ह्वेगों रे पागल’ बजते ही पहाड़ी महिलाओं के शोर के सामने डीजे का शोर भी कम लगने लगा और पहाड़ी जमकर थिरक रहें थे जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद गीत ने सभी को पछाड़ दिया था, और आज भी अपना दब दबा हर शादी में बनाए रखा है l

यह भी पढ़े : लगातार वायरल हो रहा सीमा पंगरियाल का नया गीत,शादियों में खूब मचा रहा धमाल

साथ ही इस गीत का इतना ट्रेड करना एक क्लिप मात्र ही नहीं थी बल्कि गायकों से लेकर स्टार कास्ट व संगीतकार और निर्दशक का भी इस गीत में अहम् रोल रहा है और इस गीत में उत्तराखंड म्यूजिक के एक से बढ़कर कलाकारों का हाथ रहा है जिसके बदौलत गीत आज भी उत्तराखंडियों की पहली पसंद और पहली डिमांड बना हुआ है l

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version