भगवान शिव के विवाह का दिन आ चुका है,और आज के ही दिन है माता पार्वती के संग भगवान शिव ने सात फेरे लिए थे l जिसके बाद उनके इस खास दिन को और भी खास बनाने के लिए उत्तराखंडी गीत संगीत में कई गीत,भजन एवं जागर भगवान भोलेनाथ पर आधारित रचे गए हैं, लेकिन आज बात होगी उस एक गीत की जो श्रोताओं के मुख पर हमेशा ही विराजमान रहता है l
यह भी पढ़े : इस दिन खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, तारीख हुई तय
जी हां बता दें शिव भजन जो कई वर्षों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है,हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ गढ़वाली भजन ‘नाची गेना मेरा भोले बाबा’ आज भी दर्शकों को खूब झुमाता है।सुशील स्नेहवाल द्वारा गाए इस भजन को यूट्यूब पर 7.4 मिलियन बार देखा जा चुका है। 8 साल पहले रिलीज़ हुए इस भजन के आज भी श्रोता दीवाने हैं और इसकी धुन पर जमकर थिरकते हैं।
यह भी पढ़े : कैसे होगी मनोकामनाएं पूरी,जानिए पावन महाशिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त
बता दें कि वीडियो में शिव की भूमिका अनिल ध्यानी ने निभाई, शिव भक्ति पर आधरित इस गीत में गायिकी के साथ-साथ बेहतरीन लिरिक्स भी सुशील ने लिखे हैं, म्यूजिक डायरेक्ट संजय कुमोला किया है, डायरेक्ट सुनील घिल्डियाल ने किया है, प्रवीन रावत ने प्रोड्यूस किया है एवं संपादन का कार्य नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया था l भजन में सभी के शानदार प्रदर्शन के वजह आज भी इस गीत को दर्शकों की प्लेलिस्ट में पहले नम्बर पर देखा जाता है l
यहां ले शिव भक्त भजन का आंनद –
हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।