चंडीगढ़ : उत्तराखंड, पौड़ी गढ़वाल एकता मंच चंडीगढ़ की तरफ से टैगोर थिएटर सेक्टर-18 में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम उड़ान में प्रस्तुति उत्तराखंड के लोकगायकों ने दी बेहतरीन प्रस्तुति।
यह भी पढ़े : गणेश लसियाल का नया गीत ‘प्यारी रजमाला’ रिलीज, जमकर थिरक रहे दर्शक
आपको बता दें कि बीते दिन रविवार को टैगोर थियेटर, सेक्टर-18 चंडीगढ़ में पौड़ी गढ़वाल एकता मंच रजि० चंडीगढ़ द्वारा मंच के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री देवेंद्र सिंह रावत जी की स्मृति में उत्तराखंड की दिव्यांग प्रतिभाओं के उत्थान एवं कल्याणार्थ सांस्कृतिक कार्यक्रम “उड़ान हौसलों की द्वितीय संस्करण का आयोजन किया गया ।
यह भी पढ़े : इंटरनेट पर धाक जमा रहा इंदर आर्या का नया गीत Old Fashion, आप भी देेंखे
साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ियों एवं दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए दिव्यांग कलाकारों ने अपनी कला एवं हुनर के प्रदर्शन से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । वही इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए दर्शक इन दिव्यांग कलाकारों की कला एवं हुनर को देखकर सभी चकित रह गए । दिव्यांग कलाकारों के हुनर को को देखने आए हजारों दशकों ने दिव्यांकों का होंसला बढ़ाया ।
यह भी पढ़े : आज होंगे बद्रीनाथ धाम के शीतकालीन कपाट बंद
साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोकगायिका कल्पना चौहान ने शिरकत की जिन्होंने उत्तराखंड के लोकगीतों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया । ओर दिव्यांग कलाकारों के होसलों को ओर मजबूत किया ।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।