राजधानी में लगने जा रहा है रोजगार मेला, जानिए तारीख

0
181

देहरादून रोजगार कार्यालय बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए 21 मार्च 2023 को रोजगार मेले (रोजगार मेला) का आयोजन करने जा रहा है। इस देहरादून रोजगार मेले में 40 कंपनियां भाग लेंगी और 1200 रिक्तियों पर 8000 से 75000 के बीच वेतन पर नौकरी की पेशकश करेंगी।

यह भी पढ़े : गजब : देवभूमि की बेटी ने टोक्यो में रचा इतिहास, दिलाई ऐतिहासिक जीत

बता दें 8वीं से लेकर पीजी तक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। रोजगार मेला परेड ग्राउंड के समीप स्थित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय देहरादून में आयोजित होगा। इस आगामी जॉब फेयर में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 21 मार्च 2023 को या उससे पहले रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण / पंजीकरण फॉर्म जमा करना आवश्यक है।

21 मार्च 2023 में जॉब फेयर का शेड्यूल देहरादून –

देहरादून जॉब फेयर 21 मार्च 2023 को सुबह 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के इस लाल ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में ऐसा किया कमाल, राजनेताओं की मिली बधाई

देहरादून में जॉब फेयर में शामिल कंपनियां –

21 मार्च 2023 को देहरादून में आयोजित होने वाले जॉब फेयर में कुल 40 कंपनियां भाग ले रही हैं l अलग-अलग सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां हिस्सा लेने वाली हैं। इनमें से कुछ कंपनियां आईटी, मार्केटिंग, सर्विस, मैन्युफैक्चरिंग, सिक्योरिटी और फार्मा सेक्टर की हैं। जबकि कुछ कंपनियां कस्टमर केयर सर्विसेज में शामिल हैं। कुल 1200 अलग-अलग पदों के लिए कंपनियां युवाओं का इंटरव्यू लेंगी। इन पदों में सॉफ्टवेयर डेवलपर, फिटर, एचआर- फाइनेंस, ट्रेनी, ऑफिस असिस्टेंट / कंप्यूटर इंजीनियर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रीशियन, एलआईसी एडवाइजर, कस्टमर केयर, ट्रेनी टीचर और आईटीआई ट्रेनी के पद शामिल हैं।

यह भी पढ़े : भारत पहुंचा NISAR सैटेलाइट, यहां पढ़ें इस मिशन से जुड़ी प्रमुख बातें

देहरादून में जॉब फेयर के लिए पंजीकरण –

देहरादून में जॉब फेयर में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को मूल दस्तावेज, फोटोस्टेट, रोजगार कार्यालय देहरादून के रोजगार पंजीकरण कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी कार्ड के साथ रोजगार कार्यालय देहरादून में पंजीकरण कराना आवश्यक है। उम्मीदवारों को 21 मार्च 2023 तक पंजीकृत किया जा सकता है।

जॉब फेयर के लिए आवश्यक दस्तावेज –

रोजगार कार्यालय देहरादून का रोजगार पंजीयन कार्ड

फोटोकॉपी के साथ सभी मूल शिक्षा प्रमाण पत्र

• वोटर आईडी या आधार कार्ड या पैन कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

रोजगार मेले का स्थान

क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय देहरादून

यह भी पढ़े : विश्व को योग सिखा रहा भारत,IYF में गूंजी कैलाश के आदियोगी की धुन।

महत्वपूर्ण तिथि –

पंजीकरण की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2023

देहरादून जॉब फेयर की तिथि: 21 मार्च 2023 सुबह 10:00 बजे से

नोट: अधिक जानकारी के लिए कृपया रोजगार कार्यालय देहरादून देखें। या 0135-2653665 पर कॉल करें (कृपया केवल कार्य दिवस पर सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे के बीच कॉल करें

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए  –