Video : कोरोना वायरस की मरीज का इमोशनल विडियो वायरल

0

कोरोना वायरस की मरीज का इमोशनल विडियो वायरल

कोरोना वायरस से पीड़ित महिला ने बताया कि अगर कोई सोच रहा है कि वो इस बीमारी को देखकर लापरवाही बरत सकता है तो एक बार मुझे देख लें, मै इंसेन्टिव केयर यूनिट में हूॅ मैं इसके बिना सांस नहीं ले पा रही हॅू इसे मेरी धमनियों में फिट किया गया है। मेरे हाथ में कैनूरा लगा है, मैं इस वक्त पहले से 10 गुना बेहतर महसूस कर रही हूॅ। मुझे पता भी नहीं कि मुझे यहां कितना समय हो गया।

Video : कनिका कपूर ने कई लोगों को डाला खतरे में, संपर्क में आये लोग भी हुए कोरोना पाॅजिटिव

अगर अभी भी कोई सिगरेट पीता है तो उसे ये बंद कर लेना चाहिए क्योंकि मैं आपको बता रही हॅू कि आपको अपने फेफड़ों की जरूरत होगी और कृपया कोई भी लापरवाही न बरतें क्योंकि एक बार अगर ये इंन्फेक्शन हो गया तो हालत खराब हो जायेगी और आप इस जगह पंहुच जायेंगे आपके मैसेज के लिए शुक्रिया। मेरा शरीर इस खतरे से लड़ रहा है मैंने कई दिनों से अपने परिवार के सदस्यों को देखा तक नहीं लेकिन मैं इससे मुकाबला करूंगी एक बार फिर कह रही हॅू कि कोई लापरवाही मत बरतये। कोरोना वायरस से सतर्क रहें।

निर्भया केस में फांसी से बौखलाये ए.पी. सिंह, निर्भया के चरित्र पर उठाई उंगली

इस पारम्परिक कुंमाउनी गीत में किशन महिपाल ने डाला डांस का तड़का, दर्शक बोले लव यू

सन्यासी बने प्रेमी, यूट्यूब पर वायरल हो रहा ‘मेरी जोगणी’ गढ़वाली विडियो

Exit mobile version