लगातार वायरल हो रहा अनीता का ये नया गीत, शादियों में खूब मचा रहा धमाल

0
लगातार वायरल हो रहा अनीता का ये नया गीत, शादियों में खूब मचा रहा धमाल

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है लिहाजा इंटरनेट पर एक से एक कंटेंट अपलोड किए जा रहे हैं. किसी भी परिवार में अगर शादी हो तो वो उनके लिए खास दिन होता है. इस दिन परिवार के सदस्यों के साथ-साथ नाते रिश्तेदार भी खूब धमाल मचाते हैं. अगर बात देवर की शादी की हो को भाभियां तहलका मचाना नहीं भूलती हैं, और ऐसा ही कुछ नए गढ़वाली गीत Dyura Ku Byo मे भी देखने को मिल रहा है, गीत को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: इंदर आर्य का नया गीत ‘नथुली की डोर’ रिलीज, दिव्या के ठुमकों के दीवाने हुए लाखों दर्शक

उत्तराखँड की उभरती हुई गायिका Anita R Panwar  का नया गीत Dyura Ku Byo रिलीज हुआ है, लगातार आप लोगों के बीच एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुति लेकर आने वाली अनीता एक बार आपको लोगों के लिए धमाकेदार गीत लेकर आई हैं जो कि इस शादी सीजन हिट साबित हो रहा है, Chirag Negi के लिखे इस गीत को अनीता की आवाज ने और भी जबरदस्त बनाया, जिसे संगीत रोहित भंडारी द्वारा दिया गया है, गीत हिट होने के कारण इसका कॉन्सेप्ट भी कह सकते हैं, जिसमे एक भाभी द्वारा अपनी देवर की शादी को लेकर उत्साह को दिखाया गया है जिसमे भाभी अपनी सास से कहती नजर आ रही है की ‘मेेरु दिवरा को ब्यो छा सासों मां मैन लगाण ठुमका

यह भी पढ़ें: अजय सोलंकी और एकता खत्री की जोड़ी नए गीत में मचा रही है धमाल, वीडियों लगातार वायरल 

गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे जारी किया गया है, वीडियो मे अनीता अपने गीत पर खूब झूमती नजर आ रही हैं, अपने इस गीत से अनीता ने सभी के दिलों पर जरूर राज कर लिया है, लगातार अपने गीतों से आप सभी को झूमाने वाली अनीता के इस गीत के बाद अब उनके फैंस उनके नए गीत का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं.

यहां देखें Dyura Ku Byo गीत की एक झलक

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version