सूर्यापाल वा मीना राणा की जुगलबंदी का अलग ही जलवा, हर तरफ नए गीत की धूम

0
सूर्यापाल वा मीना राणा की जुगलबंदी का अलग ही जलवा, हर तरफ नए गीत की धूम

उत्तराखंड संगीत जगत में अपनी बेमिसाल गायन शैली के दम पर पूरे उत्तराखंड में खास पहचान रखने वाले सूर्यापाल श्रीवाण वा स्वर कोकिला मीना राणा की जोड़ी में नया धमाकेदार गीत रिलीज हो गया है, जिनकी जुगलबंदी ने सोशल मीडिया पर अलग ही जलवा बिखेर दिया है.

यह भी पढ़ें: जबरदस्त है टिहरी की नौनी पर बना यह गीत, डांस ट्रैक के साथ गजब का मनोरंजन

उत्तराखंड संगीत जगत में अपार गायकों के बीच अलग पहचान रखने वाले सूर्यापाल श्रीवाण में सबसे खास बात ये है कि इनके हर गीत को दर्शक बहुत पसंद करते हैं, जिनमें से कई गीत संगीत जगत में सबसे हिट साबित भी हुए हैं, और अब एक बार फिर सूर्यापाल ने अपने लिखे गीत को इस कदर सभी के सामने पेश किया जिसे देखकर दर्शक प्रतिक्रियाओं के जरिए उन पर खूब प्यार लूटा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अमित वी कपूर और बीना बोहरा का नया गीत ‘छलारी’ रिलीज, आवाज के फैन हुए श्रोता

सुरमा नाम से इस प्रस्तुति को सूर्यापाल अपने ही ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से लेकर आए हैं, जिसमें उनके साथ स्वर कोकिला मीना राणा ने अपने मीठे सुर लगाए हैं, जिसे शैलेंद्र शैलू के लाजवाब संगीत से सजाया गया है वा दिलीप अंजवाल द्वारा इसकी मिक्सिंग मास्टरिंग की गई है, Anuj Tiger और Ravita Shah की जोड़ी में आए इस गीत को सूर्यापाल के द्वारा फिल्माया गया है वा शुभम आर्य इसके कोरियोग्राफर रहे हैं, वीडियो में दोनों कलाकारों ने अपने अभिनय वा डांस से सभी के दिलों को जीता, अनुज के डांस वा रविता के पहाड़ी वेशभूषा ने गीत को और भी खूबसूरत बनाया है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार पर तंज कसता यह गीत बेरोजगार युवाओं को दिखा रहा आईना  

वहीं बता दें गीत को सूर्यापाल की डायरेक्शन में तैयार किया गया है, रेशमा वा आश्वी श्रीवाण ने निर्माता की भूमिका निभाई है, तो वहीं शिवांशु द्वारा गीत को संपादित किया गया है, आज ही यह गीत दर्शकों के बीच रिलीज किया गया है, गीत को अब तक मिले व्यूज का आंकड़े बता रहे हैं, कि लोग इस गीत को कितना पसंद कर रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version