कोविड 19 के चलते टीवी सिरियल जगत की मशहूर अभिनेत्री घर में कुछ ऐसे बिता रही है समय
पूरा देश करोना के संकट से झूज रहा है आम लोगों से लेकर बाॅलीवुड सितारों में भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है बाॅलीवुड की सारी शूटिंग इवेंटस को कैंसिल करके बाॅलीवुड सितारे अपने अपने घरों में रहकर कोरोना से लड़ने के लिए पूरा सहयोग दे रहे हैं। अपने सारे स्टाफ को छुट्टी पर भेजने के बाद बाॅलीवुड सितारे घरों में रहकर अपने परिवार के साथ समय बताते हुए सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पी.एम मोदी
कुछ बाॅलीवुड सितारे कोरोना के चलते अपने घरों की साफ सफाई करते हुए भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में टीवी सिरियल जगत की मशहूर अभिनेत्री हिना खान घर में पौछा मारती हुई नजर आयी है। इनस्टाग्राम पर हिना खान ने एक विडियो साझा किया है जिसमें वो अपने परिवार के साथ घर के कामों में मदद करती हुई नजर आ रही हैं। इस विडियो को इनस्टा पर शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा है कोविड 19 के चलते हमने घर के कर्मचारियों को छुट्टी दे दी है ऐसे में मम्मी का कहना है कि अब खुद कर काम मैं सिर्फ खाना बनाउगीं। वहीं हिना ने ये विडियो उन सभी माॅ को डेडिकेट किया है जो हर दिन बिना किसी शिकायत के घर के सभी काम करती हैं।
बाॅलीवुड के शहशांह ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डाॅक्टरों को कहा थैंक्स