शादी ब्याह के इस सीजन में धमाल मचाने को तैयार Dreamer Hari का गीत ‘कंगन’

0

युवा गायक Dreamer Hari  की आवाज में डीजे गीत ‘कंगन’ यूट्यूब पर आज सुबह रिलीज़ किया गया,जो कि शादी ब्याह के इस सीजन में जबरदस्त धमाल मचाने के लिए तैयार है l 

यह भी पढ़े : डीके और ममता आर्या का बेहद खूबसूरत गीत रिलीज, यहां देखें वीडयो

उत्तराखंड के उभरते हुए गायक Dreamer Hari का नया गीत ‘कंगन‘ रिलीज हो गया है जो कि रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों की पसंद बन गया  है, यह गीत गायक ने अपने ओफ्फ्सियल अकाउंट से दर्शकों के बीच जारी किया गया है, गीत ने रिलीज होने के कुछ ही घंटों में कई दर्शकों के दिलों दिमाग पर धाक जमाई हुई है, वहीं बता दें इस गीत को स्वर देने का साथ ही इसे लिखने का श्रेय भी Dreamer Hari को जाता है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य DJ A VIRUS द्वारा किया गया है, गीत को प्रमोशनल ऑडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है l

यह भी पढ़े : बैशाखी की शुरुआत में मंजू नौटियाल के साथ बैसाख सिंह का धमाकेदार गीत रिलीज

बता दें आजकल उत्तराखंड संगीत जगत में लगातार डीजे गीत वायरल हो रहें है जो एक एक करके धमाल मचा रहें है और अब इन ख़ास दिनों पर एक और धमाकेदार गीत जारी हो गया है जो अब इस सीजन में आप सभी को झुमाने के लिए तैयार है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version