उत्तराखँड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र में क्यों ना हो वहीं उत्तराखंड संगीत जगत की बात करें यहां भी इन दिनों युवा चेहरों का ही बोल-बाला, उन्हीं मे से एक नाम अब Dreamer Hari का भी शामिल हो गया है, जिन्होंने अपनी आवाज से सोशल मीडिया पर दबदबा बनाया हुआ है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखँड में 28 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
उत्तराखंड के उभरते हुए गायक Dreamer Hari का हाल ही में रिलीज हुआ गीत अल्मोड़ा बाजार इन दिनों दर्शकों की पसंद बना हुआ है, यह गीत हार्दिक फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, गीत ने रिलीज होने के कुछ ही दिनों में हजारों दर्शकों के दिलों दिमाग पर धाक जमाई हुई है, वहीं बता दें इस गीत को स्वर देने का साथ ही इसे लिखने का श्रेय भी Dreamer Hari को जाता है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग का कार्य रोहित भंडारी द्वारा किया गया है, गीत का फिल्मांकन एवं संपादन Ashu Rocky Rana ने किया है वा जस पंवार से इसे प्रोड्यूस किया है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी का इंडिया अंडर-19 टीम में हुआ चयन, शुभकामनाओं का लगा तांता
Hardik Films से उनके इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे जारी किया गया है, वीडियो में गायक अपने गीत का भरपूर आनंद लेते नजर आ रहे हैं, बता दें कि Dreamer Hari का पहला गीत है और अपने पहले गीत मे ही अपनी आवाज से उन्होंने लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ दी है, और अब देखना दिलचस्प होगा आगे वो अपने फैंस के लिए क्या नया लेकर आते हैं, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी इस गीत का आनंद ले सकते हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।