फेंटेसी लीग ड्रीम 11 में अब तक कई लोगों की किस्मत चमकी है जो सिलसिला बना हुआ है, उत्तराखंड में भी कई लोगों की इस खेल में कन्नी लगी है इसी कड़ी अब उत्तराखंड के एक और शख्स की लौटरी लग गई है, जिन्होंने टीम लगाकर रातों रात करोड़ की रकम जीत ली है l
यह भी पढ़े : दरोलियों के लिए एक और मसालेदार गीत रिलीज, यहां सुनो और झूमों
जी हां उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात एक कांस्टेबल घर बैठे बैठे करोड़पति बन गया। पुलिस जवान ने ड्रीम 11 में टीम बनाकर 1 करोड़ रूपये जीत लिए है। वर्तमान मे वह विधायक के साथ सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात है।
यह भी पढ़े : वीरेंद्र राजपूत के गीत को मिला नया रंग ढंग,प्रशांत आइशा का अभिनय दिल जीत गया।
मूल रूप से पौड़ी जिले के ग्राम थापली निवासी कैलाश रावत रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के साथ अंग रक्षक की सेवाएं दे रहे हैं। बीते 16 अप्रैल रविवार को उन्होंने मुंबई-कोलकाता के मैच में टीम बनाई। जिसमें वह 1 करोड़ रूपये जीत गए।विधायक भरत सिंह चौधरी ने उन्हें बधाई दी है। ड्रीम इलेवन में एक करोड़ जीतने के बाद कैलाश व उनके परिजन काफी खुश है। लोग उन्हें सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से बधाई दे रहे है।
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ