डीजे सॉन्ग रिलीज, व्यूज तोड़े जा रहा आकड़ा

0
146

Rakesh Faniyal के यूट्यूब चैनल से नया धमाकेदार गीत ‘CHANDANI TERI MUKHADI 2’ रिलीज हुआ, RAKESH FANIYAL वा MAMTA FANIYAL के स्वरों से सजे इस गीत को लोग भारी संख्या में अपना प्यार बरसा रहे हैं l 

यह भी पढ़े : अनुराग ने बताई अपनी दर्द भरी कहानी, सुन गदगद हुआ मन

शादियों के सीजन अब आने वाले है और अब आपके चहिते गायक अपनी तरफ से और भी खास बनाने को लेकर बढ़ चढ़कर अपने गीतों के माध्यम से सामने आ रहें है, ऐसे में RAKESH FANIYAL वा MAMTA FANIYALने भी पीछे रहना सही नहीं समझा और आपके बीच नए गीत की प्रस्तुति लेकर आए हैं, उनका यह गीत उनके खुद के यूट्यूब चैनल Rakesh Faniyal के बैनर तले जारी हुआ है l जिसका टाइटल ‘CHANDANI TERI MUKHADI 2’ रखा गया है l

यह भी पढ़े : पति की बेरोजगारी से परेशान भावना कांडपाल का हुआ बुरा हाल, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

यह गीत सिर्फ आप सभी को झूमा देने के उद्देश्य से बनाया गया है, जिसमें ANJALI FANIYAL का शानदार एक्ट भी देखने को मिल रहा है वीडियो में दोनों गायक अपने इस मजेदार गीत का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं, हाल में रिलीज हुए इस गीत को लोगों की अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है l जिसका अंदाजा आप खुद गीत को सुन लगा सकते है l

यहां सुने गीत –

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।