DJ Mashup : यूट्यूब के बादशाह जितेंद्र तोमक्याल का नया मैशअप रिलीज़

0
179

जैसे कि हम आपको लगातार बताते आ रहे हैं कि उत्तराखंड में फ्यूजन,मैशअप एवं नॉन स्टॉप का दौर चलता आ रहा है। इस ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए कुमाउनी सिंगर ᴊɪᴛᴇɴᴅʀᴀ ᴛᴏᴍᴋʏᴀʟ  सुपरहिट मैशअप दर्शकों को दे चुके हैं।आज उत्तराखंड का हर निर्माता कुमाउनी सिंगर ᴊɪᴛᴇɴᴅʀᴀ ᴛᴏᴍᴋʏᴀʟ के साथ काम करना चाहता है। और आए दिन दर्शक उनके नए वीडियोज का इन्तजार करते हैं।

यह भी पढ़ें: गोवा में चमका देवभूमि का ‘सूरज’, हासिल किया गोल्ड मेडल

आप सभी का फेवरेट यूट्यूब चैनल himadri films हिमाद्रि फिल्म्स ने युवा दिलों को झुमाने वाले सिंगर जितेंद्र तोमक्याल का  नया मैशअप वीडियो रिलीज़ किया है, इस मैशअप में जितेंद्र ने सदाबहार गीतों को चुनने के साथ ही डीजे सॉन्ग का तड़का भी लगा दिया है जो कुछ अलग सा उत्तराखंड संगीत में हुवा है। जितेंद्र तोमक्याल के इस नए मैशअप BHOJI MASHUP 9.0″ को शानदार संगीत Shailendra Shailu ने दिया।

यह भी पढ़ें: मोनिका की माया में उलझे रवि ने खोयी अपनी सुद-बुद

वहीं वीडियो फॉर्मेट में रिलीज हुए मैशअप में मुख्य भूमिका में कई किरदार नजर आए, जिन्होंने मैशअप को चार चाँद लगाए: ꜱʜʀᴜᴛɪ ᴋᴏʜʟɪ, ᴠᴀɪꜱʜᴀʟɪ ᴛᴏʟɪʏᴀ, ᴀꜱʜɪꜱʜ ᴄʜᴀɴᴅʀᴀ, ᴛᴀʀᴀ ʀᴀᴜᴛᴇʟᴀ, ʀᴀʜᴜʟ ᴠᴇʀᴍᴀ, ᴀᴊᴀʏ ᴋᴜᴍᴀʀ ꜱʜɪᴠᴀɴᴋꜱʜᴀ ᴄʜᴀɴᴅ, ᴀɴᴋɪᴛ ᴋᴜᴍᴀʀ, ᴘᴀʜᴀᴅɪ ʟᴀᴄʜᴜ ! साथ ही वीडियो के ᴄʜᴏʀᴇᴏɢʀᴀᴘʜᴇʀ ᴀɴᴋɪᴛ ᴋᴜᴍᴀʀ रहे हैं। व इस मैशअप को प्रोडूयस नीलिमा मिश्रा व् प्रकाश मिश्रा के द्वारा किया गया है। अगर आप भी इस दिवाली इस नए मैशअप का एन्जॉय लेना चाहते हैं तो हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले विजिट करके आनद लें।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।