अम्बानी बनाएंगे उत्तराखण्ड को डिजीटल देवभूमि

0
602

Digital Devboomi

रिलाइंस इंडिया लिमिटेड के सीएमटी मुकेश अम्बनी ने उत्तराखण्ड को डिजीटल देवभूमि बनाने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि मुकेश अम्बानी को उत्तराखण्ड से बेहद लगाव भी है तथा वे हर साल केदारनाथ में भगवान केदार के दर्शनों के लिए भी आते हैं। ऐसे में उन्होंने उत्तराखण्ड में एक बड़ी पहल करने का फैसला लिया है।

Digital Devboomi

दिल्ली में होगा फैसला, उत्तराखंड क्रिकेट के भविष्य का

उन्होंने कहा है कि अगले दो साल में राज्य के 2,185 स्कूल और 200 सरकारी काॅलेज जियो से जुड़ेगें साथ ही उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखण्ड एक पवित्र भूमि है व ऋषि मुनियों की भूमि है हमारा देश उत्तराखण्ड को देवभूमि के रूप में जानता है। और जीयो इस देवभूमि को डिजिटल देवभूमि बनायेगा। मैं चाहता हॅू कि आध्यात्मिक सम्पति के साथ साथ उत्तराखण्ड में आर्थिक विकास व सुख समृद्धि भी बढ़े। जियो उद्योगों और व्यवसायों की रक्षा करने वाले पर्यावरण को बढ़ावा देगा। जियो सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देगा व हैल्थकेयर में सुधार करेगा साथ ही शिक्षा और सरकारी सेवाओं में प्रगति करेगा और हर एक नागरिक के जीवन में सुधार लायेगा। इसके अलावा जियो अतिरिक्त रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।

ICC CWC 2019: इंग्लैंड के सामने नहीं टिक पाए अफगानिस्तानी बल्लेबाज़, अफगानिस्तान की 150 रनों से करारी हार