धोनी का वर्ल्ड कप विनिंग सिक्स अब अमर हो गया,वानखेड़े स्टेडियम में हुआ कुछ स्पेशल।

0

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए क्रिकेट मात्र एक खेल नहीं है बल्कि ये एक भावना बन चुकी है,क्रिकेट मैच से दर्शकों को इतना लगाव है कि भारतीय टीम को कभी हारते हुए देखना ही नहीं चाहते,आज से ठीक बारह साल पहले टीम इण्डिया ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता,बीते 2 अप्रैल को पूरे भारत ने वर्ल्ड कप 2011 की बारहवीं सालगिरह मनाई वो मैच और धोनी का विनिंग सिक्स आज भी क्रिकेट फैंस के दिलों में है और शायद हमेशा याद रहेगा अब इसे वानखेड़े स्टेडियम और भी यादगार बनाने जा रहा है।

dhonis-world-cup-winning-six-has-now-become-immortal-something-special-happened-at-wankhede-stadium

पढ़ें यह खबर: नया मजेदार गढ़वाली गीत ‘घनसाली ह्वेगी पंगा’ रिलीज, लोग बोले मस्त मजा आ गया

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कफ़्तानों में से माने जाते हैं,धोनी ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में टीम इण्डिया को ना सिर्फ जीत दिलाई बल्कि विश्व विजेता भी बनाया,2011 का विश्व कप भारत धोनी के ही नेतृत्व में जीता,28 सालों के लम्बे इंतजार के बाद भारत की झोली में विश्व कप का ख़िताब आया।

पढ़ें यह खबर: द्रौपदी स्वयंवर के चर्चित प्रसंग का शानदार वर्णन पम्मी नवल की आवाज में, आप भी देखिए

वर्ल्ड कप विनिंग टीम में टीम इण्डिया के कई दिग्गज खिलाडी शामिल थे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर,बैखौफ खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग,गौतम गंभीर,खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह,क्लासी विराट कोहली,भारतीय टीम के अब तक के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान,सुरेश रैना,हरभजन सिंह,आर आश्विन,श्रीसंत जैसे खिलाडी शामिल थे हम सब जानते हैं कि क्रिकेट एक टीम गेम है और इसमें सभी के योगदान से ही टीम जीत पाती है लेकिन जब महेंद्र सिंह धोनी जैसा काबिल कफ्तान हो तो खिलाडियों के हौसले और भी बढ़ जाते हैं।

पढ़ें यह खबर: शूट से पहले कैमरे की पूजा क्यों होती है,बड़ी दिलचस्प है ये कहानी।

सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद कहा था कि धोनी ने मेरा सपना पूरा किया,इतने लम्बे करियर में वर्ल्ड कप ना जीतना हमेशा उनके मन में रह जाता लेकिन धोनी ने ये कर दिखाया,धोनी वर्ल्ड क्रिकेट में बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं और ये उन्होंने कई बार साबित भी किया है कि वो क्यों दुनिया के बेस्ट फिनिशर हैं,खेल के दौरान उनकी रणनीति समझ से परे होती है,2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में जोगिन्दर शर्मा से अंतिम ओवर करवाना धोनी ने हर फैसले से सबको चौंकाया और इसका नतीजा हमेशा सकारात्मक ही रहा है।

पढ़ें यह खबर: संतोषी भंडारी मचा रही हैं धमाल,ब्यूटी पार्लर गीत बन रहा चर्चा का विषय।

फाइनल में भारत और श्रीलंका आमने सामने थे श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बोर्ड पर जड़ दिए भारत के लिए लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था क्योंकि दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज टीम इण्डिया में थे,लेकिन टीम इण्डिया ने वीरेंद्र सहवाग शून्य पर आउट हो गए और सचिन तेंदुलकर भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए,फिर गंभीर ने 98 रन और कोहली ने 35 रन जोड़ दिए लेकिन ये दोनों भी आउट हो गए अब कमान संभाली महेंद्र सिंह धोनी ने और 91 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इण्डिया को वर्ल्ड कप दिलवाया,उस दिन पूरे भारत ने 2 अप्रैल को दिवाली मनाई।

पढ़ें यह खबर: इंस्टा रील्स पर ट्रेंड करता है मीना राणा का यह गीत, जल्द होगी लाखों में गिनती

अब बार करते हैं धोनी के उस विनिंग शॉट की जो क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहेगा,धोनी ने 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक ऐसा छक्का मारा जो सदियों तक याद रहेगा,मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने धोनी के इस सिक्सर को अब और भी यादगार बना दिया है,जहाँ पर धोनी का ये छक्का गिरा था स्टेडियम प्रबंधन ने अब उस जगह को संरक्षित कर लिया है जो क्रिकेट फैंस को बार बार उस सिक्सर की याद दिलाता रहेगा,वैसे धोनी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल में अभी भी चेनई की कमान संभाल रहे हैं।

अन्य ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version