छा रहा धर्मेंद्र नेगी का नया गीत, चौतरफा हो रही वाहवाही

0
199

उत्तराखंड को कई जबरदस्त गीत देने वाले बबलू नेगी एक बार फिर आप सभी के दिलों को जीतने आ गए हैं, जी हां उनका नया गीत रिलीज हो गया है, बेहद मजेदार यह गीत है जिसको देखने वालों की संख्या में घंटों के हिसाब से तगड़ी बढ़त्तरी हो रही है.

यह भी पढ़ें: मिलियन से ज्यादा बार देखा गया श्वेता का यह वीडियो, नहीं थम रहा क्रेज

लाल रेबना की अपार सफलता के बाद बबलू नेगी उर्फ Dharmendra Negi अपने चाहने वालों के लिए नया गीत लेकर आए हैं, उनके नए गीत घुण्डू घुण्डू धमेली को उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है, Vinod Bagiyal का लिखा यह गीत में जो आपको धर्मेंद्र नेगी की आवाज में सुनने को मिलेगा, जिसे Amit V Kapoor ने बेहतरीन संगीत देकर और भी लाजवाब बनाया है.

यह भी पढ़ें: इन पहाड़ी गानों के बिना अधूरी है आपकी पार्टी, आज ही कर लें अपनी प्लेलिस्ट में शामिल

धर्मेंद्र नेगी जिनके गीतों की खास बात यह रहती है कि इनके गीतों में आपको नई रचना के साथ नए कलाकारों के भी चेहरे देखने को मिलते हैं, ठीक वही आपको उनके इस नए गीत में भी देखने को मिलेगा, जिसके वीडियो में आपको Priyanka Sharma के साथ Gokul Parihar, Ashish Kohli & Manoj Rawat की जोड़ी देखने को मिलेगी, वीडियो का कॉन्सेप्ट काफी मजेदार है जो आपको वीडियो के अंत तक बनाया रहने पर मजबूर कर देगा.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर अनिशा की आवाज पर फिदा हुए दर्शक, बोले गजब का है अंदाज

बबलू नेगी ने इस गीत को डायरेक्ट करने के साथ फिल्मांकन भी उन्होंने किया है, वा संपादन का कार्य Satendra Butola द्वारा किया गया है, गीत को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं, और उन कुछ ही घंटों में गीत ने लोगों के बीच लोकप्रियता बनना शुरू कर दिया है, जिसके चलते गीत को देखने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी आ रही है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।