उत्तराखंड में फिर इस गीत से गुंजी धनराज की आवाज, तारीफों ने बांधा समा

0

युवा दिलों की धड़कन बन चुके धनराज शौर्य का एक और डीजे सॉन्ग को रिलीज़ हो चुका है,अपने अलग अंदाज की गायकी के लिए श्रोताओं के दिलों में छाए हुए हैं। कई सुपरहिट डीजे सांग्स देने वाले धनराज अपना नया गीत ‘Raja Bhula‘ रिलीज हो चूका है l 

यह भी पढ़े : धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, देखें एक नजर

कमली बांद, राजुला रे और तराजू कु काटु जैसे सुपरहिट गीतों के बाद लगातार धनराज शौर्य की  फरमाइश पूरी कर रहे हैं,अपने गीत में शब्दों के चयन एवं नवीनता को प्राथमिकता देते हैं। Maa Jwalpa Music के बैनर तले रिलीज़ हुआ गीत ‘Raja Bhula’ यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स पा रहा है। इस गीत में धनराज के साथ अपने स्वरों का भरपूर जलवा बालकृष्ण थपलियाल ने भी भरपूर बिखेरा है l

यह भी पढ़े : जानिए उत्तराखंड के लोकगीत एवं संगीत

धनराज के इस वीडियो गीत में दोनों गायक जबरदस्त ढंग से गीत का आंनद लेते हुए नजर आ रहें है वही बीच बीच में सोशल मीडिया के चलते लाइमलाइट में आयी इन्फ्लुएंसर हिमानी काला गीत में झूमती हुई दिख रही है और अपनी खूबसूरती का कहर ढाती हुई नजर आ रही है l साथ ही गीत में Shailendra Kolhi झूम झूम का संगीत दर्शकों का दिल खुश कर गया कुल मिलाकर यह आसानी से कहा जा सकता है कि गीत में आवज, संगीत लिरिक्स और सुंदरता का भरपूर मिश्रण देखने को मिल रहा है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version