मृदुल आवाज के धनी धनराज शौर्य जिन्होंने उत्तराखंड को कई सुपर डुपर हिट गीत दिए, उनकी आवाज में आए हर गीत ने शादी पार्टियों की रौनक बढ़ाई है, उनकी आवाज में वो जादू है जिसे सुन हर किसी को झूमने का मन हो जाए, उनके कई गीत दर्शकों की जुबान पर आज भी राज करते हैं l उनके हर एक गीत के रिलीज होने के बाद सभी पर गीत का इस कदर सुरूर रहता है की मानों किसी ने इससे पहले ऐसा गीत ना सुना हो, हर फंक्शन में इस गीत की धूम देखने को मिलती थी, जिसे बरकरार रखने के लिए धनराज आप लोगों के लिए नया गीत Rajita लेकर आए हैं, जो यकीन मानिए और भी धमाकेदार है l
यह भी पढ़े : जानिए साल 2021 का हिट गीत क्यों आज भी नहीं उतरा दर्शकों की जुबां से
इस गीत को Hungama Studio से जारी किया गया है, गीत में एक बार फिर धनराज शौर्य के साथ Virendra Saurya ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा, जिसे दमदार म्यूजिक Rohit modka ने दिया है, धनराज और Virendra की आवाज ने एक बार फिर दर्शकों को एक हिट गीत दे दिया है l
यह भी पढ़े : संजय भंडारी के इस गीत ने मचाया धमाल, श्रोताओं ने की गीत,संगीत की तारीफ।
आपको बता दें की धनराज के इस गीत का फिल्मांकन Ram kaushal ने किया है जबकि गीत के Producer:- Pradeep Dimri रहें है l इस गीत को परमोश्नल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है l गीत में वाकई एक अलग सी वाइब्स है जो दर्शकों को कंनेक्ट कर रही है, रिलीजिंग के बाद से ही लगातार दर्शक गीत को लेकर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जो आप नीचे दिए लिंक में देख सकते हैं
यहां देखें वीडियो
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।