उत्तराखंड संगीत की दुनिया में धनराज शौर्य के नाम कई हिट गीत हैं जो श्रोताओं को झुमाते हैं,मखमली आवाज के धनी धनराज का जब भी कोई नया गीत रिलीज़ होता है श्रोताओं की पसंद बन जाता है,अब तक कमली बाँद, नौरंग्या घाघरी, छंछरी छोरी , दिनेश की गोरी मुखडी जैसे कई गीत इनकी हिट लिस्ट में शामिल हैं,Np Films के बैनर तले नया गीत रिलीज़ होते ही चर्चा का विषय बन गया है।
पढ़ें यह खबर : रिलीज़ हुआ दर्शन फर्स्वाण का नया गीत, कांसेप्ट ने किया दर्शकों को निराश।
Np Films और धनराज शौर्य का रिश्ता बड़ा ख़ास है ,धनराज की झोली में पहला हिट Np Films के बैनर तले रिलीज़ हुए गीत ‘कमली बाँद’ आया और उसके बाद छंछरी छोरी भी सुपरहिट हुआ और अब ‘छुंयाली आँखी ‘ भी उसी लिस्ट में अग्रसर है,बीते दिन रिलीज़ हुए गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,धनराज की आवाज के साथ-साथ उनकी लेखनी भी श्रोताओं को खूब पसंद आती है,शैलेन्द्र शैलू के संगीत ने श्रोताओं को एक खूबसूरत लव सॉन्ग दिया है।
पढ़ें यह खबर : वीरेंद्र राजपूत का ये म्यूजिक वीडियो पहाड़ पर पूरी फिल्म जैसा है,देखिए आप भी।
‘छुंयाली आँखी ‘ म्यूजिक वीडियो में नागेंद्र प्रसाद और मिनी उनियाल मुख्य भूमिका में हैं, एक तरफ जहाँ मिनी लम्बे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं वहीँ फिल्मांकन में नाम कमा रहे नागेंद्र प्रसाद की लम्बे समय के बाद स्क्रीन पर वापसी हुई है,दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी रोमांटिक नजर आई,वीडियो का फिल्मांकन क्रैब बावा और नितेश भट्ट ने किया है और अभिषेक भट्ट ने वीडियो की कोरियोग्राफी की है।
पढ़ें यह खबर : मिलन आज़ाद की साल के अंत में जबरदस्त एंट्री, नया गीत मचा रहा धमाल।
उत्तराखंड की बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया ये गीत दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है कई दर्शक तो इस गीत को 2015 -2016 के दौर का गीत भी बता रहे हैं,धनराज अपनी लेखनी से हर बार प्रभावित करते हैं,अब आप ही बताओ जब किसी की आँखें ही बात करने वाली हों तो उसकी सुंदरता में चार चाँद लगने तय हैं।
चलिए ज्यादा देर किए आप भी इस वीडियो का आनंद लीजिए।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।