धनराज का नया ‘छलाया रूकमणी’ गीत मचा रहा धमाल, फैंस का मिल रहा भरपूर प्यार

0
धनराज का नया 'छलाया रूकमणी' गीत मचा रहा धमाल, फैंस का मिल रहा भरपूर प्यार

हर त्योहार गीतों के बिना अधूरे से लगते हैं, त्योहार की रौनक बढ़ाने  में गीतों का अपना एक अलग रोल रहता है, इसी तरह दिवाली की बात करें तो इस दिवाली की खुशी को चार चांद लगाने  के लिए कई उत्तराखंडी गीत रिलीज हुए, फिर भला धनराज शौर्य क्यों पीछे रहते, धनराज ने भी इस दिवाली अपने फैंस को अपने नए गीत ‘छलाया रूकमणी’ का तोहफा दिया, जो इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के दोनों मंडलों की खूबसूरती को दर्शाते इस गीत को दर्शकों से मिल रहा भरपूर प्यार

दिवाली के अवसर पर रिलीज हुए गीत छलाया रूकमणी को दर्शक पसंद कर रहे हैं, इस गीत ने त्योहार की तो रौनक बढ़ाई ही इसी के साथ अभी तक यह गीत लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है, जिसका अंदाजा आप इसके कमेंट बॉक्स को देखकर लगा सकते हैं, जिस किसी ने भी यह गीत देखा वो अपने आपको इसकी तारीफ करते हए नहीं रोक पाया, लगातार इस गीत को दर्शकों से अनगिनत प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मची ‘प्यारी बिरमा’ गीत की धूम, दर्शकों से मिल रहा अच्छा रिस्पांस

Chalaya Rukmani गीत को धनराज शौर्य ने अपनी आवाज से और भी लाजवाब बनाया जो कबीले तारीफ है, शैलेंद्र शैलू के संगीत ने इस गीत और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया, वहीं आपको बता दें कि इस गीत में मुख्य किरदार निभा रहे  Purusottam Jethuri और  Mini Uniyal ने अपने अभिनय से सभी के दिलों को छुआ, Farasi Production के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से आए इस गीत को Ankit Tiwari ने फिल्माया है, डायरेक्शन वर्क और संपादन Arun Farasi के किया है वा प्रोड्यूस सोहन उनियाल द्वारा किया है,

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version