धनराज शौर्य का गीत मंगला मालकिण हुआ रिलीज,अजय,मिनी के दिखे जलवे।

0

उत्तराखंड के युवा गायक व मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य(Dhanraj Saurya) का नया धमाकेदार गीत मंगला मालकिण (Mangla Malkin) रिलीज हो गया है, गिंज्यालि फिल्म्स(Ginjyali Films) के बैनर तले रिलीज इस गीत को यूट्यूब में अभी तक हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

धनराज शौर्य का सुपरहिट गीत मंगला मालकिण हुआ रिलीज, आप भी देखें

यहं भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल के इस सुपरहिट गीत के वीडियो की धूम,आप भी देखें वीडियो।

उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक धनराज शौर्य एक बार फिर धामकेदार प्रस्तुति ले कर अपने दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं, जी हां, धनराज शौर्य का नया गीत मंगला मालकिण वीडियो गीत रिलीज हो चुका है, जिसे गिंज्याली फिल्म्स बैनर से रिलीज किया गया है, जिसमें धनराज शौर्य ने स्वर दिया है, धनराज शौर्य उत्तराखंड संगीत जगत का जाना माना नाम है, धनराज अपने दर्शकों के लिए हमेशा कुछ नया व धमाेदार लेकर आते हैं, जो कि दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है, और अब उनके नए गीत को भी उतना ही प्यार मिल रहा है. जितनी खूबसूरती से इस गीत को धनराज ने गाया है, उतने ही बेहतरीन ढंग से संजय कुमोला ने इसे म्यूजिक दिया है, इसके अलावा सुभाष पांडे ने इसे रिदम दी है.

यहं भी पढ़ें: मेरी बजरिया वीडियो में नीरज,मिताली ने जमाया रंग, कॉमेडी का दिखा तड़का।

इस गीत के वीडियो में अजय सोलंकी (Ajay Solanki) एवं मिनी उनियाल (Mini Uniyal) मुख्य भूमिका में नजर आए हैं, उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता जा रहा है, इससे पहले भी यह जोड़ी कई गीतों में एक साथ नजर आ चुकी है, इनके साथ मैडी नेगी बतौर सह-कालाकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं, वीडियो गीत स्टोरी बेहद रोमांचक होने के साथ ही मजेदार भी है. जिसमें अजय और मैडी ढोल-दमाऊ लेकर गांव में पहुंचते हैं, औऱ मंगला मालकिण यानी मिनी से शराब देने के लिए बोलते हैें, लेकिन आगे कहानी जानने के लिए आपको पूरा वीडियो देखना होगा, हालांकि कलाकारों के अभिनय ने पूरा वीडियो देखने पर मजबूर कर दिया है.

यहं भी पढ़ें: प्रेम रोग म्यूजिक वीडियो हुआ रिलीज,आशीष,नेहा की जोड़ी लाजवाब।

बता दें इस वीडियो का निर्देशन सैंड़ी गुसांई द्वारा किया गया है, वीडियो का निर्देशन और संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है, व राहुल सैनी ने बतौर रिकॉर्डिस्ट कार्य किया है. पूरी टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, वहीं यूट्यूब में इस म्यूजिक वीडियो को अभी तक हजार से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं.

यहं भी पढ़ें: ममता थपलियाल के इस भजन ने किया मंत्रमुग्ध,यूट्यूब पर मिले 2मिलियन से ज्यादा हिट्स।

अगर आप ने अभी तक यह गीत नही देखा तो यहां क्लिक करें:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version