इंस्टा रील्स के इस दौर में गीत कब वायरल हो जाएं इसका पता नहीं लगता, कुछ गीत ऐसे होते हैं जो आपके फंक्शन की रौनक बढ़ाते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया पर सनसनी बन जाते हैं खासकर इंस्टा रील्स पर. उन्हीं गीतों में एक नाम पहाड़ी गीत कुशमा का भी शामिल हो गया है, जिसने रिलीज होते ही सभी पर अपना जादू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: डीजे गीतों की धमाचौकड़ी के बाद भक्ति में लीन हुए अमन नेगी, वीडियो वायरल
गायक धनराज शौर्य की आवाज में आया यह गीत दर्शकों को खूब भा रहा है, धनराज दर्शकों की नब्ज को भांपते हुए उनकी पसंद के मसालेदार गीत लेकर आते हैं, यही कारण है कि उन्हें चाहने वालों की संख्या अपार है, उसी तरह धनराज के इस गीत ने भी रिलीत होते ही सोशल मीडिया पर कमाल कर डाला, और आलम यह है कि इस गीत के रिलीज होने के एक माह बाद भी अपार लोग इस पर थिरकते नजर आ रहे कुल मिलाकर ये कि गीत ने सभी के बीच अपनी अच्छी हाइप बनाए हुई है, जिसके चलते यूट्यूब पर इस गीत को लाखों लोग अब तक देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में रोमांस बढ़ा रहा यह लव सॉन्ग, सुनकर आप भी हो जाएंगे मदहोश
बाडुली फिल्म्स के बैनर तले ‘कुशमा’ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ, धनराज ने गीत के बोल लिखे हैं, जिसे संगीत से राकेश भट्ट ने सजाया है, इसके वीडियो में नताश शाह के साथ सनोज रावत मुख्य भूमिका में दिखे, जहां नताशा ने हर बार की तरह अपनी जबरदस्त अदाकारी वा डांस से सभी के दिलों को जीता तो वहीं उनके साथ सनोज की केमिस्ट्री भी दर्शकों ने खूब पसंद करी, जो इस गीत के वायरल होने की वजह बनी, बता दें अरूण फरासी ने इस गीत को फिल्माया है, महेश पाल इसके संपादक रहे हैं तो वहीं कमान सिंह तोपवाल द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।