धनराज शौर्य का नया गीत ‘रूपसी बाँद’ रिलीज, रूचि के साथ खूब जमी नितिन भट्ट की जोड़ी

0

अपने अतरंगी गीतों से उत्तराखंड के युवाओं की पसंद बने युवा गायक धनराज शौर्य का नया गीत Rupasi Baand रिलीज हुआ है, अपने हर गीत की तरह उनका यह गीत भी जबरदस्त है, जिसमें आपको Nitin Bhatt और Ruchi Rawat की जोड़ी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: वायरल हो रहा ‘Aaj Ki Raat’ गीत, दीवान सिंह और मीना का ये अंदाज नहीं देखा तो फिर क्या देखा

मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य अपने अलग तरह के गीतों से पूरे उत्तराखंड में राज करते हैं, जहां हर कोने में उनके गाने जरूर सुनने को मिल जाते हैं, कोई भी पहाड़ी फंक्शन को उनके गीतों के बिना सोचना भी लोगों के लिए मुश्किल हो जाता, ऐसे में धनराज भी अपने चाहने वालों को निराश ना करते हुए लगातार अपने गीतों से उनके बीच बने रहते हैं, अब उनका नया गीत आप के बीच है, जिसे Shivay Music के यूट्यूब चैनल से लाया गया है.

यह भी पढ़ें: शादी सीजन में माहौल बनाने को तैयार ‘रूशना प्यारी’ गीत जो नचाने पर कर देगा मजबूर

उनकी आवाज में आपने अब तक कई बांदों पर गीत सुने होंगे जो सिलसिला अभी भी बना हुआ है, उनके इस नए गीत में आपको रूपसी बाँद के जलवे देखने को मिलेंगे, रूपसी की भूमिका में खूबसूरत बाला रूचि रावत ने अपने हुसन के जलवे बिखेरे, वीडियो मे उनके साथ नितिन भट्ट नजर आए, दोनों ने अपने अभिनय से वीडियो पे चार चांद लगाने का काम किया.

यह भी पढ़ें: दर्शन दीपा का मोतिमा गीत मिलियन पार,दर्शकों को तारीफ में शब्द ही नहीं मिले।

धनराज की आवाज से सजे इस गीत को रोहित भंडारी के म्यूजिक ने डांसिंग ट्रैक दिया, जिसके चलते धनराज का यह गीत इस शादी सीजन धमाल मचा रहा है, इस गीत को Rohit Bhandari के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया है, जिसका फिल्मांकन एवं संपादन अमन पोखरियाल द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version