धनराज शौर्य का नया गीत नखरियाली रिलीज होते ही छाया, चंद घंटों में मिले इतने व्यूज।

0
धनराज शौर्य का नया गीत नखरियाली रिलीज होते ही छाया, चंद घंटों में मिले इतने व्यूज।

भानुमती, हे बिंदा जैसे कई सुपरहिट गीत देने के बाद हार्दिक फिल्म्स आप लोगों के लिए एक बार फिर धमाकेदार गीत लेकर आया है, चैनल से धनराज शौर्य का नया गीत नखरियाली रिलीज हुआ है, रिलीज होने के कुछ ही मिनट बाद से ही वायरल हो रहा यह गीत सोशल मीडिया पर आग की तहर फैल गया, इंस्टा पर रील्स की बौछार होने लगी, जिसकी बदौलत इस गीत ने बेहद कम समय में यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज कमाए.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली फीचर फिल्म थोकदार देहरादून में रिलीज, सिनेमाघर में उमड़ी भीड़। 

इस गीत को धनराज शौर्य ने अपनी मखमली आवाज से सजाया है, जिसे जबरदस्त संगीत शैलेंद्र शैलू ने दिया है, धनराज की आवाज में कई डीजे सॉन्ग आए हैं, जो सुपरहिट रहे और अब लगता है उनके इस टॉप सॉन्ग की लिस्ट उनके नए गीत नखरियाली (Nakhryali) का नाम भी बेहद जल्द शामिल होने वाला है, बीते रविवार को रिलीज हुए इस गीत को अब तक हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं, और पसंद भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नया गढ़वाली गीत डांडा रिलीज, नताशा के नखरों से परेशान दिखे राकेश जोशी। 

नखरियाली गीत के वीडियो की बात करें तो इसमें सोशल मीडिया के रूमर कपल दीक्षा बडोनी(Diksha Badoni ) और आकाश नेगी (Akash Negi) साथ नजर आए, हालांकि इस कपल ने अपनी लव लाइफ को कभी ऑफिसियलि नहीं किया पर हमारे समझदार दर्शक तो सब जानते ही हैं, यह जोड़ी सोशल मीडिया में तो सुर्खिया बटोरती ही हैं, लेकिन ऑन स्क्रीन भी यह जोड़ी जब-जब साथ नजर आती है तो तहलका मचा देती है, और उनके गीत में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, नखरियाली गीत में धनराज की गायिकी ने गीत का शान बढ़ाई तो वहीं आकाश और दीक्षा के रोमांस, डांस, और जबरदस्त एक्ट ने इस सॉन्ग को कंप्लीट किया.

यह भी पढ़ें:  राज टाइगर लेकर आ रहे हैं झुकेगा नहीं साला का पहाड़ी वर्जन, टीजर रिलीज।

वहीं आपको बता दें खूबसूरत लोकेशन से भरपूर इस गीत का फिल्मांकन नागेंद्र प्रसाद ने किया है, गीत के डायरेक्शन का कार्य उत्तराखंड के नामी डायरेक्टर विजय भारती ने संभाला, संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है व प्रोड्यूस जस पंवार द्वारा किया गया है, अगर आपने यह गीत अभी तक नहीं देखा है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का आनंद लें.

यहां देखिए पूरा गीत: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version