उत्तराखंड की मखमली आवाज धनराज शौर्य (dhnraj sorya )आप लोगों के लिए नया जबरदस्त गीत ‘कजरियाली आंखि’ (kajriyali aankhi )लेकर आए हैं, गीत को लविन मूवीज ( lavin movies )के बैनर तले जारी किया गया है, हर बार की तरह दर्शक धनराज के इस गीत को भी दर्शकों द्वारा प्यार मिल रहा हैं l
यह भी पढ़े संजय भंडारी का भग्यानी रे गीत रिलीज होते ही मचा रहा है धमाल
उत्तराखंड के जाने माने गायक धनराज शौर्य एक ऐसे गायक हैं जिनके आए दिन कोई न कोई गीत रिलीज़ होता रहता है, धनराज राज कई सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज दे चुकें हैं, और यही वजह है कि सुपरहिट गीतों की लम्बी लिस्ट में धनराज का नाम शुमार है बेहद सामान्य परिवार से निकलकर धनराज शौर्य ने उत्तराखंड संगीत जगत में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है, इनकी गायन शैली और लेखनी श्रोताओं को खूब पसंद आती है,ढोल दमाऊं की थाप पर इनकी मखमली आवाज श्रोताओं को खूब झुमाती है।
यह भी पढ़े 15 अगस्त से पहले उत्तराखंड में छाया वंदे मातरम
धनराज के कई गीत श्रोताओं की जुबान पर चढ़े हुए हैं धनराज जब भी कोई गीत लेकर आते हैं तो दर्शकों द्वारा उसे भरपूर प्यार मिलता है, और अब उनके आज ही रिलीज हुए गीत ‘कजरियाली आंखि’ की बात करें तो इस गीत को रिलीजिंग के बाद से ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और कमेंट बॉक्स में जबरदस्त प्रतिक्रिया उनके चाहने वालों द्वारा उनके इस गीत को मिल रही है l
यह भी पढ़े उत्तराखंड की इन हस्तियों को मिला देवभूमि लोक सम्मान
वही बात करें धनराज के नए गीत कजरियाली आंखि की तो इस गीत के lyrics Anil Anu द्वारा लिखें गए है जिसमे अपना संगीत Rahul Saini (saaz Studio) द्वारा दिया गया है वही गीत को चार चाँद लगाने का कार्य युवा कलाकार नेहा भंडारी ( Neha Bhandari ) और प्रशांत गगोड़िआ ( Parshant Gagodia ) द्वारा किया गया है जिन्होंने अपने क़ातिले अंदाज में किए अभिनय से दर्शकों को गीत में आखिर तक बना कर रखा दर्शकों को दोनों की जोड़ी एक साथ काफी पसंद आ रही है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें