अपने कई हिट गीतों से आप सभी के बीच पहचान रखने वाले धनराज शौर्य जिनके गाने धमाकेदार होने के साथ मजेदार भी होते हैं, जो उऩके वायरल होने का कारण भी बनते हैं, और अब एक बार फिर धनराज अपने नए गीत के साथ आप सभी के बीच हैं, Balma Mijajya नाम से उनके इस गीत को जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: कुमाऊनी गीत सुवा की नराई रिलीज, प्यार के साथ खूबसूरत नजारों का लें आनंद
अपनी आवाज से उत्तराखंड के लोगों के दिलों में जगह बनाए धनराज शौर्य का यह गीत 2 अगस्त को Uttarakhand Films Production यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया, जिसे अब तक अच्छी संख्या में लोग देख चुके हैं, और कम समय में सोशल मीडिया पर भी इस गीत का जादू चलने लगा है, बता दें सोशल मीडिया पर लोग गीत की खूब तारीफ कर रहें.
यह भी पढ़ें: अनिशा रांगड़ और साहब सिंह राणा का नया गीत मचा रहा धमाल,यहाँ देखिए।
इस गीत में धनराज के साथ सुमन बेलवाल की जुगलबंदी ने हर किसी को पूरा गीत सुनने पर विवश कर दिया, जहां दोनों अपने गीत में खूब मग्न दिखे, धनराज शौर्य का लिखा यह गीत है, वैसे तो उनके हर गीत को ही दर्शक अपना बेशुमार प्यार देते हैं, लेकिन इस गीत में लोग दोनों गायकों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, इस गीत में सुरेश कोहली के संगीत की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसने गीत को डीजे गीत का रंग रूप देकर इसे और बेहतरीन बनाया, वहीं बता दें प्रवीन ढौंडियाल के निर्देशन में बलमा मिजाज्या गीत को फिल्माया गया है, तो वहीं नवीन शाह इसके प्रोड्यूसर रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।