धनराज शौर्य की घाघरी ने जीता दर्शकों का दिल, मिलियन क्लब में हुआ शामिल

0

मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य के नए गीत की प्रस्तुति ने दर्शकों के बीच माहौल बनाया हुआ हैं,  वायरल हुए गीत में जहां धनराज की आवाज हर बार की तरह लाजवाब रही तो वहीं सबसे ज्यादा आर्कषण का केंद्र बनी फुर्की बाँद फेम मनीषा कुमाई जिन्होंने लंबे समय बाद वापसी के लिए धनराज की आवाज को चुना। 

यह भी पढ़ें: शीतकाल के लिए बाबा केदार के कपाट हुए बंद

लंबे समय से अपनी आवाज वा बेहतरीन गीतों से उत्तराखंड के दर्शकों का मनोंरजन करने वाले धनराज शौर्य का चाम आज भी तस का मस बना हुआ है, आज भी धनराज के गीतों के बिना हर फंक्शन अधूरा माना जाता है, लोगों के बीच उनके गीतों की इस कदर होड़ मची रहती है कि लोग बेसब्री से उनके नए गीत का इंतजार करते हैं, ताकि वो जमकर आनंद होकर झूम सके, ऐसे में धनराज भी सभी दर्शकों को नए-नए गीत का तोफा देते ही रहते हैं। दिवाली के इस त्यौहार में जहां घर-घरों से डीजे की आवाज सुनाई दे रही थी। वहीं एक ही गाने ने सभी घरों में कब्जा किया हुआ था।

यह भी पढ़ें: पहाड़ की बेटी ज्योति के प्रदर्शन ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर कमाया नाम

धनराज शौर्य के हिट हुए गीत Sar Sar Ghumey De ने दर्शकों के मनो पर कब्जा कर लिया है और एक महीने के अंतराल में मिलियन क्लब में शामिल हो चूका है और अब इन वियुज के आकड़ें को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर  किस तरीके धनराज के फैंस झूमे होंगे।  बता दें धनराज वा अंजलि खरे की आवाज से सजे इस गीत में फुर्की बांद फेम Manisha Kumain स्क्रीन पर नजर आई।  गीत में मनीषा के साथ Sanoj Rawat भी मुख्य किरदार में रहे। जहां गीत में एकतरफा आवाज  का जलवा रहा वहीं अभिनय ने दर्शकों के दिल खुश किए हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

 

 

Exit mobile version