नए गीत से दिल जीत ले गए धनराज शौर्य, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

0
376
नए गीत से दिल जीत ले गए धनराज शौर्य, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

उत्तराखंड में डीजे गीतों के इस दौर में सबसे पहले लोग धनराज शौर्य के गीतों को पसंद करते हैं, आए दिन रिलीज होते उनके हर गीत ही दर्शकों की पसंद बनते हैं, उसी तरह उऩके नए गीत को उनके फैंस खूब सराह रहे हैं, RUKMA DAI नाम से रिलीज हुआ यह गीत सोशल मीडिया पर अपना रंग जमाए हुए है.

यह भी पढ़ें: कुमाऊनी गीत ‘ब्योली’ रिलीज, शानदार संगीत ने जीता श्रोताओं का दिल

Kathait Production से धनराज का नया गीत रिलीज हो चुका है, जिसका टाइटल RUKMA DAI रखा गया है, धनराज के गीतो की खासियत रहती है कि उनके गीत अक्सर दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें जमकर नचा देते हैं, ऐसा ही कुछ उनके नए गीत को लेकर भी देखने को मिला, जिसे सुनकर आप खुद को झूमने से नहीं रोक पाएंगे.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही कमाल कर गया यह पहाड़ी गीत, गायिकी के कायल हुए दर्शक

इस धमाकेदार गीत को गाने के साथ लिखा भी धनराज शौर्य ने है, SURENDRA KOHLI द्वारा इसे बेहतरीन संगीत देकर और भी जबरदस्त बनाया गया, गीत के वीडियो में धनराज हर बार की तरह अपने गीत का आनंद लेते दिखे, बता दें इस गीत का फिल्मांकन एवं संपादन प्रवीन सैनी ने किया है, वा दिंगबर कठैत और आयुश कठैत द्वारा इसी प्रोड्यूस किया गया है.

यहां देखे पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।