धनराज शौर्य लेकर आने वाले है मंगला मालकिण गीत, जल्द होगा रिलीज।

0
धनराज शौर्य लेकर आने वाले है मंगला मालकिण गीत, जल्द होगा रिलीज।

गिंज्यालि फिल्म्स(Ginjyali Films)के बैनर तले जल्द रिलीज होने जा रहा है उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक धनराज शौर्य(Dhanraj Shaurya) का गीत मंगला मालकिण (Mangla Malkin),  जिसका पोस्टर हाल ही में जारी हुआ है, दर्शकों को वीडियो का बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें:  संजय भंडारी के इस गीत ने मचाया धमाल, श्रोताओं ने की गीत,संगीत की तारीफ।

उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक धनराज शौर्य जिनके हर गीत को दर्शक बेहद प्यार देते हैं उनके गीत रजुला रे, उड़दी बथों मा जैसे कई गीतों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है, और अब उसी कड़ी में बहुत जल्द उनका नया गीत रिलीज होने जा रहा है, जो कि गिंज्याली फिल्म के बैनर तले रिलीज किया जाएगा. जिसका इंतजार उनके लाखों चाहने वाले बेसब्री से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: घाघरी गीत बन रहा है दर्शकों की पंसद, विनोद बगियाल की आवाज का चला जादू

बता दें कि इस गीत को डायरेक्ट सैंडी गुसाईं द्वारा किया है, वीडियो में स्टार कास्ट अजय सोलंकी और मिनी उनियाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यह जोड़ी किस अंदाज में नजर आएगी, दर्शकों द्वारा इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन देवेंद्र नेगी द्वारा किया गया है, और संगीत दिया है संजय कुमोला ने.

गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता विपिन पवांर एवं पप्पू रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगला मालकिण  धनराज शौर्य का यह नया गीत 10 अक्टूबर तक रिलीज हो सकता है, उम्मीद करते हेैं कि दर्शक धनराज के नय गीत को भी प्यार दें.

यह भी पढ़ें: विनोद बगियाल के स्वरों में शोभनी गीत बना श्रोताओं की पंसद, पढ़ें रिपोर्ट।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version