धनराज शौर्य और तानिया का नया गीत रिलीज, कलाकारों के अभिनय ने लगाए चार चांद

0
धनराज शौर्य और तानिया का नया गीत रिलीज, कलाकारों के अभिनय ने लगाए चार चांद

अपने सुमधुर गीतों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने धनराज शौर्य जो इंडस्ट्री को इतने हिट गाने दे चुके हैं कि उनके किसी एक गाने का जिक्र करना तो जरा मुश्किल हो जाएगा, इंडस्ट्री में आजकल उन्हीं के गीतों की चर्चा हो रही है, उनका हर गीत इस समय खूब सुर्खिया बटोर रहा है, जिसके चलते उनके गाने आते ही दर्शक के जुंबा  पर चढ़ जाते हैं, उनके नए गीत को लेकर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जिसके रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे हाथोंहाथ उठा लिया है.

यह भी पढ़ें: मात्र इतने दिनों में लाखों बार देखा गया दर्शन फर्स्वाण का नया गीत, नहीं खत्म हो रहा क्रेज

मखमली आवाज के धनी धनराज शौर्य वा गायिका तानिया राणा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, जिन्होंने अपनी आवाज के चलते उत्तराखंड के हर कोने में नाम कमाया है, अब इनकी इस जोड़ी में नया गीत BINA MILYAN MAYA रिलीज हुआ है, SURENDRA KOHLI के जबरदस्त म्यूजिक से तैयार इस गाने को दर्शकों का खास अटेंशन मिला रहा है, दर्शक इसे बार बार देख व सुन रहे हैं, गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चंद घंटों में ही जहां इसे हजारों बार देखा जा चुका है बल्कि सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गीत के बने शाट्स वीडियो भी लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अमित खरे की आवाज में जादू, दिल छू देने वाला लव सॉन्ग किया रिलीज

Sagar Krishna Producation से आए इस गीत में सीड रतूड़ी और स्वेता पुंडीर की गजब की परफॉर्मस ने गाने में चार चांद लगाए, दोनों ही कलाकारों के एक्सप्रेशन कमाल के नजर आ रहे हैं, वहीं वीडियो में नजर आ रही खूबसूरत लोकेशन ने इस गाने को सुपर से भी ऊपर ले जाने का काम किया है, कलाकारों के अभिनय वा गायिकों की आवाज के चलते इस गीत को फिलहाल दर्शकों से अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:ड्रीम 11 पर कुड़ी खद्वार कर बैठे युवकों पर वायरल हो रहा नया गीत, वीडियो ने बनाया माहौल

अमित शर्मा ने इस गाने का फिल्मांकन किया है, साथ ही उन्हीं की डायरेक्शन में इस पूरे गीत को तैयार किया गया है, जिसका संपादन NARESH MALKANIYA  ने किया है, वा प्रोड्यूस जितेंद्र राणा वा यशपाल नेगी द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version