धनराज शौर्य और रेशमा की आवाज ने किया ऋतु बसंत का स्वागत, जमकर बरसाए फूल

0

उत्तराखंड की मखमली आवाज धनराज शौर्य (dhnraj sorya ) और उत्तराखंड की गायिका रेशमा भट्ट (reshma bhatt ) आप लोगों के लिए नया जबरदस्त गीत ऋतु बसंत (Ritu Basant) लेकर आए है, गीत के रिलीज होते ही दर्शकों द्वारा गीत को जबरदस्त रिस्पांस दिया जा रहा है और हर बार की तरह इन दोनों महान संगीतकारों के गीत को दर्शकों द्वारा खब प्यार मिल रहा हैं l

 यह भी पढ़े : लोकपर्व फूलदेई और नेगी दा के इस गीत में बड़ा कनेक्शन है,क्या है पढ़ें रिपोर्ट।

जी हां आपको बता दें की हाल ही में नया गीत ‘ऋतु बसंत (Ritu Basant) रिलीज हुआ जिसको BADULI Films Productions के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया गया है l आपको बता दें की इस गीत में साथ आए दोनों संगीतकार उत्तराखंड के जाने माने गायको में से एक हैं जिनके आए दिन कोई न कोई गीत रिलीज़ होते रहते है, वह कई सुपरहिट गीतों को अपनी आवाज दे चुकें हैं, और यही वजह है कि सुपरहिट गीतों की लम्बी लिस्ट में इन संगीतकारों का नाम शुमार है l

 यह भी पढ़े : उत्तराखंड के ये सिंगर सोशल मीडिया पर हमेशा करते हैं ट्रेंड,हजारों में बनती हैं रील्स।

वही बात करें नए गीत  ‘ऋतु बसंत (Ritu Basant) की तो गीत के बोल जो की बेहद ही खूबसूरत लिखें गए है l वही गीत को अपने लाजवाब संगीत के माध्यम से चार चाँद लगाने का कार्य Virendra Panwar के द्वारा संभाला गया है l वही गीत के Producer – Mohan Bisht रहें है l

क्या है ‘ऋतु बसंत  –

उत्तर भारत तथा समीपवर्ती देशों की छह ऋतुओं में से एक ऋतु है, जो फरवरी मार्च और अप्रैल के मध्य इस क्षेत्र में अपना सौंदर्य बिखेरती है। ऐसा माना गया है कि माघ महीने की शुक्ल पंचमी से वसंत ऋतु का आरंभ होता है।फाल्गुन और चैत्र मास वसंत ऋतु के माने गए हैं। फाल्गुन वर्ष का अंतिम मास है और चैत्र पहला। इस प्रकार हिंदू पंचांग के वर्ष का अंत और प्रारंभ वसंत में ही होता है। इस ऋतु के आने पर सर्दी कम हो जाती है, मौसम सुहावना हो जाता है, पेड़ों में नए पत्ते आने लगते हैं, आम के पेड़ बौरों से लद जाते हैं और खेत सरसों के फूलों से भरे पीले दिखाई देते हैं I अतः राग रंग और उत्सव मनाने के लिए यह ऋतु सर्वश्रेष्ठ मानी गई है और इसे ऋतुराज कहा गया है। 

यहां सुने गीत –

https://youtu.be/c7f3b3hSxms

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें- 

 

Exit mobile version