लोकगायक धनराज सौर्य दर्शकों के बीच अपने लगातार रिलीज़ होने वाले गीतों के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं ,कालिंका फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर धनराज सौर्य का नया चित्रगीत चंदनी छोरी रिलीज़ हुआ है।
चंदनी छोरी गीत में संगीत संजय राणा ने दिया है,अभिनय में देव रावत एवं अनु गुसाई मुख्य भूमिका में रहे ,निर्देशन सुशील जोगियाल एवं अजय सोनी ने किया है। कैमरे प्रवीन ढौंडियाल एवं वीडियो का संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है।
लोकप्रिय गायक धनराज सौर्य मखमली आवाज के धनी हैं जिससे उनके श्रोता उन्हें खासा पसंद करते हैं ,लगातार नए गीतों से दर्शकों के बीच अपनी मौजूदगी बनाने में सफल रहते हैं। हाल ही में धनराज मॉडर्न कमली बाँद,झंगर्याली आँखि जैसे गीत रिलीज़ कर चुके हैं जो खूब लोकप्रिय हो रहे हैं।
चंदनी छोरी चित्रगीत में दोनों ही अभिनेताओं का शानदार अभिनय देखने को मिला वहीँ धनराज भी अपने गीत का पूरा आनंद लेते दिखे। धनराज सौर्य के गीत के बोल सभी को प्रभावित करते हैं। चंदनी छोरी ऑडियो गीत भी 1 लाख से अधिक व्यूज यूट्यूब पर पा चुका है।
Hillywood News
Rakesh Dhirwan