उत्तराखंड की मखमली आवाज धनराज शौर्य जो उत्तराखँड की वो आवाज है जिसे हर दिन सुनकर लोग अपनी दिन चर्या की शुरूआत करते हैं, इतना ही नहीं हर कार्यक्रम उनके गीतों के बिना अधूरा सा है, यही वजह है कि धनराज भी जबरदस्त गीतों से उनके मनोरंजन का पूरा पूरा ध्यान रखते हैं, इसी कड़ी में अब उनका नया गीत रिलीज हुआ है, जो आते ही जमकर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: मजेदार है संजय भंडारी का नया गीत, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Shivay Music के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से धनराज शौर्य के नए गीत CHHUNKI DILE DE PAPA को दर्शकों के बीच पेश किया गया है, हर गीतों की तरह उनके इस गीत ने भी आते ही अपना शुमार लोगों के बीच बिखेर दिया है, इस गीत में धनराज के साथ Siddhi Negi की प्यारी सी आवाज आपको सुनने को मिलेगी, गीत में बच्ची की आवाज आर्कषण का केंद्र रही तो वहीं धनराज ने भी अपनी सुर बखूबी लगाए, आज ही रिलीज हुए इस गीत ने चंद घंटों में ही व्यूज के मामले में अच्छी पकड़ बनाई हुई है.
यह भी पढ़ें: भक्ति में लीन हुए सूर्यपाल श्रीवाण, मन मस्त कर रहा नया भजन
गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें सिद्धी वा धनराज खूब आनंद लेते दिखे, गीत को Ashutosh Mehra के संगीत से सजाया गया है, जिसका फिल्मांकन प्रवीन ढौंडियाल ने किया है, Vikas Khatri इसके संपादक रहे, वा Naveen Kumain, Aarav Sajwan ने इसे प्रोड्यूस किया है, वीडियो में पिता और बेटी की प्यारी सी केमिस्ट्री बताई गई है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं, अमूमन ऐसे कॉन्सेप्ट लोगों को तुरंत अपनी ओर खींच लाते हैं, जो इस गीत को लेकर भी देखने को मिला रहा, लगातार इसे देखने की संख्या में बढोत्तरी देखने को मिल रही है.
यहां देखें पूरा वीडियो: